Amaran OTT Release: साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘अमरन’ इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
Amran OTT Release: शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर फिल्म अमरन दिवाली के मौके पर 31 अक्टूबर को रिलीज हुई और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई. राजकुमार पेरियासामी के डायरैक्शन में बनी यह फिल्म हर रोज़ करोड़ों का कलेक्शन कर रही है और रिलीज के एक महीने के भीतर वर्ल्डवाइड 323 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी.
ओटीटी पर जल्द आएगी अमरन
थियेटर में धमाल मचाने के बाद अब अमरन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ओटीटी पर रिलीज के बाद फिल्म को और भी ज्यादा लोगों के देखने की संभावना है.
अमरन का बॉक्स ऑफिस सफर
तमिल सिनेमा की इस दमदार फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 211.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, और यह अपने कलेक्शन से मुनाफे का बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी है. अमरन की कहानी, निर्देशन और कलाकारों के प्रदर्शन को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से भरपूर सराहना मिली है.
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं सलमान खान, बर्थडे पर जारी होगा फर्स्ट लुक
मेजर मुकुंद वरदराजन की वीरता पर बनी फिल्म
अमरन की कहानी भारतीय सेना के मेजर मुकुंद वरदराजन की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान में शहिद हो गए थे. फिल्म शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब “इंडियाज मोस्ट फीयरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज” के एक चैप्टर पर आधारित है. यह कहानी एक शहीद सैनिक की वीरता और बलिदान को सलाम करती है.