रिलीज के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छाई Saiyaara, इस मामले में विक्की कौशल की छावा को छोड़ा पीछे
सैयारा
Saiyaara: आज मोहित सूरी की फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में दो युवा कलाकारों आहान पांडे और अनीत पड्डा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दिलचस्प बात यह है कि ‘सैयारा’ ने इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ का भी एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो नए एक्टर्स के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की ही. पहले दिन शान 6 बजे तक करीब 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की 9 करोंड़ रुपये की प्रीबुकिंग भी हुई थी. यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें बदलाव हो सकता है.
छावा का रिकॉर्ड तोड़ा
साल की शुरुआत में रिली हुई फिल्म विक्की कौशल की छावा ने भारत में 601.54 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 807.88 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बनाया, पहले दिन 31 करोड़ रुपये कमाए.
‘सैयारा’ ने ‘छावा’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘छावा’ का बजट 130 करोड़ रुपये था और ओपनिंग डे पर 31 करोड़ कमाकर फिल्म ने अपने बजट का 23.84 प्रतिशत कमाया. वहीं, ‘सैयारा’ का बजट 60 करोड़ है और इसने ओपनिंग डे पर अभी तक की कमाई के हिसाब से 20.58 प्रतिशत निकाल लिया है.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh की फिल्म सरदार जी 3 ने पाकिस्तान में मचाई धूम, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी
सैयारा की कास्ट और टीम
सैयारा को मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया है. वो पहले आशिकी 2, मर्डर 2 और एक विलेन जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. इसके साथ चेकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर के तले बनाया गया है.