फिर दिखेगी सकीना-तारा सिंह की जोड़ी! डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ‘Gadar 3’ का ऐलान
'गदर 3' का हुआ ऐलान
Gadar 3: ‘गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ की शानदार सफलता के बाद, फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऑफिशियली ‘गदर 3’ का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नजर आएंगे. डायरेक्टर ने ये ऐलान कर के फैंस के बीच उत्साह को बढ़ा दिया है. गदर की फ्रेंचाइजी ने अपनी कहानी और देशभक्ति के जज्बे से दर्शकों का दिल जीता है.
फिल्म की कहानी हुई लॉक
फिल्म का ऐलान करते हुए अनिल शर्मा ने बताया कि ‘गदर 3’ की कहानी भी भारत-पाकिस्तान के कॉन्फ्लिक्ट की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जैसा कि फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों में देखा गया है. हालांकि, इस बार कहानी में दांव पहले से कहीं ज्यादा ऊंचे होंगे. अनिल शर्मा और उनके राइटिंग पार्टनर शक्तिमान ने फिल्म की बेसिक कहानी लॉक कर ली है. डायरेक्टर ने कहा- ‘गदर 2 का अंत गदर 3 की घोषणा के साथ हुआ था और यह महज प्रचार के लिए नहीं था. अनिल शर्मा और उनकी लेखक टीम ने तीसरे भाग के लिए विचार-मंथन किया और अब कहानी का मूल आधार तैयार है.’
सनी देओल और अमीषा पटेल की वापसी
अनिल शर्मा ने पुष्टि की है कि सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में धमाल मचाएंगे. अमीषा पटेल भी सकीना के रूप में वापसी करेंगी, हालांकि उनकी भागीदारी को लेकर कुछ शर्तें थीं. अमीषा ने पहले कहा था कि वह तभी फिल्म साइन करेंगी, जब तारा और सकीना की प्रेम कहानी स्क्रिप्ट का अहम हिस्सा होगी. अनिल शर्मा ने इस पर कहा है कि सकीना और तारा गदर का अहम हिस्सा हैं, लेकिन हम रिलीज से पहले उनके किरदारों के बारे में ज्यादा बात करेंगे.’
अमीषा पटेल से हुई सुलह
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर ‘गदर 2’ की रिलीज के दौरान अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के बीच कुछ विवाद सामने आए थे. अमीषा ने दावा किया था कि उन्हें क्लाइमेक्स में बदलाव के बारे में नहीं बताया गया, जिससे वह ‘ठगा हुआ’ महसूस कर रही थीं. हालांकि, अनिल शर्मा ने हाल ही में कहा कि उनके और अमीषा के बीच अब सब कुछ ठीक है. उन्होंने कहा- ‘अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ सब सही हो जाता है.’
यह भी पढ़ें: ‘किलविश के लिए फिट’, Ranveer Singh को शक्तिमान ना बनाने पर Mukesh Khanna की दो टूक
कब शुरू होगी शूटिंग?
अनिल शर्मा ने फिल्म की शूटिंग को लेकर बताया कि वह फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में हैं. इसके बाद वह ‘गदर 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो ‘गदर 3’ की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है.