‘घर में घुसकर मारेंगे…’, Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप पर आया मैसेज

सलमान खान
Salman Khan: बॉलीबुड इंडस्ट्री के भाईजान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी सलमान को मुंबई के वर्ली वाले ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर किसी अंजान शख्स ने दी है. शख्स ने सलमान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी है.
धमकी देने वाले शख्स ने एक्टर सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की भी बात कही है. जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की कार्यवाही में जुट गई है. बता दें कि सलमान खान को जान से मारने की धमकियां इस पहले भी मिलती रही हैं.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो. इससे पहले भी कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बता दें कि सलमान को साल 2018 से लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. पिछले साल अप्रैल महीने में सलमान के घर पर भी फायरिंग की गई थी. सलमान के फैंस में चिंता तब ज्यादा बढ़ गई जब उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दकी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई.
इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी और अधिक बढ़ा दी. सलमान खान की बालकनी को भी बुलटप्रुफ सीसे से ढ़क दिया गया है. सलमान के फैंस उनको मिलने वाली धमकियों से काफी परेशान हैं.
धमकियों पर सलमान ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्हें लगातार मिल रही धमकियों पर उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है. मुझे मेरे परिवार और करीबीयों की चिंता है. इसके आगे उन्होंने कहा कि भगवान या अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.