Sikandar Teaser: ‘इंसाफ नहीं, साफ करने आ रहा सिकंदर’, 70mm की स्क्रीन पर 2 साल बाद सलमान का स्ट्रॉन्ग रिटर्न!

Sikandar Teaser: टशन और एक्शन से भरपूर 'सिकंदर' के इस टीजर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के टीजर में एक्शन करते सलमान को देख फैंस काफी खुश हैं. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म 'सिकंदर' का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी.
Sikandar Teaser

Sikandar Teaser: साल 2023 में कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है-3’ आई थी. इसके बाद से सलमान के फैंस उनकी अलगी फिल्म का इंतजार करने लगे थे. अब लंबे इंतजार के बाद सलमान खान के फैंस को बड़ी खुशखबरी हाथ लगी है. और वो है ‘Sikandar.’ लंबे समय से भाईजान की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज कर दिया है.

बॉलीवुड के भाईजान की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. इस फिल्म में सलमान खान राऊडी अवतार में नजर आने वाले हैं. टशन और एक्शन से भरपूर इस टीजर को फैंस का अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के टीजर में एक्शन करते सलमान को देख फैंस काफी खुश हैं. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर इस बात की गवाही दे रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देगी.

एक्शन के साथ दमदार डायलॉग

सिकंदर का टीजर रिलीज के 20 घंटे के अंदर ही 25 मिलियन का व्यूज क्रॉस कर चूका है. टीजर में एक्शन शॉर्ट्स के साथ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिलेगा. टीजर की शुरुआत में सिकंदर के किरदार में सलमान खान का एक डायलॉग आता है. वो कहते हैंं- ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था. दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब.’ इसके बाद आप शहर में फैली अफरा तफरी देखते हैं. एक नेता रौब में कहता है, ‘अपने आप को बड़ा सिकंदर समझता है.’ फिर होता है ब्लास्ट. और फिर एंट्री होती है सिकंदर को जो गुंडों की धुलाई करते दीखता है. शख्स उससे पूछता है, ‘इंसाफ दिलाएगा तू?’ तो सिकंदर कहता है, ‘इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं. कायदे में रहो, फायदे में रहो. वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो.’

SIKANDAR Official Film Teaser - Salman Khan, Rashmika | Sajid Nadiadwala | A.R. Murugadoss | EID2025

रश्मिका के साथ दिखे सलमान

सिंकदर में सलमान न केवल एक्शन करते दिखेंगे बल्कि रोमांस करते भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान की प्रेमिका का किरदार रश्मिका मंदाना निभा रही हैं. वहीं, विलेन का किरदार ‘बाहुबली’ के कटप्पा उर्फ एक्टर सत्यराज निभा रहे हैं, जिनकी झलक आपको टीजर में मिलती है. जाहिर है कि विलेन के रोल में सत्यराज, सलमान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.

डायरेक्टर ए आर मुरुगदास ने फिल्म ‘सिकंदर’ को साउथ स्टाइल में बनाया है. सलमान खान अपने सिकंदर के अवतार में जच भी रहे हैं. हालांकि सलमान खान को पहले भी एक्शन करते काफी बार देखा जा चुका है. इसके बाद भी ‘सिकंदर’ का टीजर काफी रिफ्रेशिंग है.

यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: मिनटों में निवेशकों के 7 लाख करोड़ स्वाहा, नहीं थम रहा शेयर बाजार में आया तूफान

टीजर हुआ लेट तो फैंस हुए बेसब्र

गुरुवार शाम 3:33 बजे सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज होना था. मगर टीजर रिलीज होने में थोड़ी देरी हो गई. फिर क्या था टीजर के इंतजार में नजरें टिकाए बैठे भाईजान के फैंस ने इंटरनेट पर अपनी बेताबी दिखानी शुरू कर दी. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- सॉरी, बनी बनाई हाईप की ऐसी-तैसी कर दी. दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि सिकंदर टीजर कहां है? तीसरे यूजर ने लिखा- ‘सलमान खान के फैंस मेकर्स को कह रहे कि अरे चुना लगा दिया.’

ज़रूर पढ़ें