Sikandar Box Office Collection: ओपनिंग डे पर नहीं चला ‘Sikandar’ का जादू, ‘टाइगर 3’ से कम रहा सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन

Sikandar Box Office Collection: सलमान ने फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) से Bollywood में कमबैक किया है. एक्टर की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है. 'सिकंदर' फिल्म के ट्रेलर से ही फैंस को काफी उम्मीद थी. मगर ये फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खरी नहीं हो पाई है.
Sikandar

सिकंदर

Sikandar Box Office Collection: साल 2023 में आई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) सलमान खान की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद सलमान खान की कोई ओर फिल्म नहीं आई. अब सलमान खान ने दोबारा बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री की है.

सलमान ने फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) से Bollywood में कमबैक किया है. एक्टर की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है. ‘सिकंदर’ फिल्म के ट्रेलर से ही फैंस को काफी उम्मीद थी. मगर ये फिल्म फैंस के उम्मीदों पर खरी नहीं हो पाई है.

सलमान से फैंस हुए नाराज

30 मार्च को सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ फाइनली सिनेमाघरों में आ गई. ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट थी. हालांकि, ओपनिंग डे कलेक्शन को देखकर फिल्म को लेकर जितने कयास लगाए गए थे सब गलत साबित हो रहे हैं. फिल्म देख कर थिएटर से बाहर आए दर्शकों ने फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी जताई.

फैंस ने फिल्म की कहानी और एक्शन को लेकर अपनी भड़ास निकाली. दर्शकों ने कहा कि इस फिल्म को लेकर जितनी उत्सुकता थी, वह अब खत्म हो गई है. फिल्म की कहानी बेहद कमजोर है. फिल्म कब खत्म होगी इसी का इंतजार कर रहे थे.

टाइगर 3 का भी कलेक्शन नहीं हुआ

सलमान खान की सिकंदर से सभी को कई उम्मीदें थीं. ‘गजनी’ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस की फिल्म होने के कारण इससे ज्यादा उम्मीदें लगी थीं. सलमान खान की साल 2023 में आई फिल्म ‘टाइगर 3’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग (43 करोड़) लेने वाली फिल्म थी. उम्मीदें थीं कि सलमान खान इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे बढ़ेगी.

‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सिकंदर को लेकर सलीम खान से लेकर सलमान खान और फिल्म डायरेक्टर ने भी काफी तारीफें की थीं. लेकिन फिल्म के जब रिव्यूज आए तो वो बेहद खराब निकले. वहीं ओपनिंग डे के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ के नीचे की कमाई की है. सिकंदर का ओपनिंग डे कलेक्शन 26 करोड़ रहा.

सलमान की ‘टाइगर 3’ के मुकाबले इस कलेक्शन को खराब ओपनिंग कह सकते हैं. हालांकि, ईद की छुट्टियों में इसमें इजाफा होगा. लेकिन फिर भी जिस फिल्म से 50 करोड़ रुपये की उम्मीद हो उससे थोड़ी सी भी कम कमाई पचना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें: बैसाखी पर खड़े हुए राहुल द्रविड़ को देख दौड़े चले आए MS Dhoni, लिया इंजरी अपडेट, Video

नहीं बन पाई 2025 की सबसे बड़ी ओपनर

इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से टॉप 5 ओपनिंग लेने वाली फिल्मों में गेम चेंजर (54 करोड़), छावा (33.10 करोड़), विदामुयार्ची (27 करोड़), डाकू महाराज (25.35 करोड़) और संक्रांतिकी वस्तुनम (23 करोड़) थीं. हालांकि, सिकंदर ने इनमें से कई का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया लेकिन गेम चेंजर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही.

ज़रूर पढ़ें