ससुर बनने वाले हैं Salman Khan, ‘भाईजान’ के घर जल्द बजेगी शहनाई! बॉलीवुड नहीं इस फील्ड से है नाता

Salman Khan Family: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयान अग्निहोत्री की होने वाली पत्नी टीना रिजवानी कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम करती हैं. वह पहले ब्लू एडवाइजरी से जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने कम्युनिकेशन टीम में अहम जिम्मेदारी संभाली थी.
salman, Tina Rijhwani And Ayaan Agnihotri

सलमान खान जल्द ससुर बनने वाले हैं

Salman Khan Family: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर जल्द ही खुशियों का माहौल बनने वाला है. उनके परिवार में एक नए रिश्ते की शुरुआत होने जा रही है. सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टीना रिजवानी के साथ सगाई भी की है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यहां जानें क्या करती हैं सलमान खान की होने वाली बहू टीना रिजवानी?

कौन हैं सलमान खान की बहू ?

बता दें कि सलमान खान की होने वाली बहू टीना रिजवानी (Tina Rijhwani) हैं, जो उनके भांजे अयान अग्निहोत्री की पत्नी बनने जा रही हैं. हाल ही में अयान ने टीना के साथ अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी, जिसके बाद यह खबर तेजी से चर्चा में आई और फैंस के बीच हलचल मच गई.

अयान अग्निहोत्री ने की सगाई

अयान अग्निहोत्री ने कल यानी 3 जनवरी 2026 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीना के साथ अपने प्रपोजल की तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज में टीना अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए अयान ने मजेदार कैप्शन लिखा, “2025 में गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ देना”. तस्वीरों में अयान और टीना एक-दूसरे के साथ खुश और प्यार भरे पल बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या करती हैं सलमान की बहुरानी?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अयान अग्निहोत्री की होने वाली पत्नी टीना रिजवानी कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में काम करती हैं. वह पहले ब्लू एडवाइजरी से जुड़ी रही हैं, जहां उन्होंने कम्युनिकेशन टीम में अहम जिम्मेदारी संभाली थी. उनका काम कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी, मीडिया और ब्रांडिंग से जुड़ा रहा है, जिससे वह कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एक मजबूत पहचान रखती हैं.

अयान की पत्नी को फॉलो करते हैं आर्यन खान

अयान अग्निहोत्री की तरह ही टीना रिजवानी भी लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहना पसंद करती हैं. वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, हालांकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है. इसके बावजूद भी उनके फॉलोअर्स की संख्या काफी कम है और उन्हें सिर्फ 1328 लोग फॉलो करते हैं. खास बात यह है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी टीना रिजवानी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें-लेडी लव माहिका शर्मा की बाहों में दिखे हार्दिक पांड्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

कौन हैं अयान अग्निहोत्री ?

अयान अग्निहोत्री, सलमान खान की बहन अलवीरा खान और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. अयान को बॉलीवुड में सलमान खान ने लॉन्च किया था. उन्होंने सलमान के एक म्यूजिक वीडियो से इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं.

ज़रूर पढ़ें