सलमान खान को फैंस ने दी ईदी, दूसरे दिन ‘Sikandar’ ने की छप्पर फाड़ कमाई, तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

Sikandar Box Office Collection: ईद पर सिनेमाघरों में आई 'सिकंदर' को लेकर जहां खराब रिव्यु दिए जा रहे थे, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ऐसी कमाई की कि सबके होश उड़ गए हैं. ‘सिकंदर’ की शुरुआत बेशक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही लेकिन समोवार को दर्शकों ने सलमान खान को ईदी दी. फिल्म की कमाई में ईद के मौके पर जबरदस्त तेजी देखी गई.
Sikandar

सिकंदर

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) ईद के मौके पर रिलीज हो गई है. 30 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 35.47 करोड़ रुपए की कमाई की. इस फिल्म का इंतजार सलाम के फैंस काफी दिन से इंतजार कर रहे थे. फिल्म ने दूसरे दिन छप्पर फाड़ कर कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिए हैं.

‘सिकंदर’ की छप्पर फाड़ कमाई

ईद पर सिनेमाघरों में आई ‘सिकंदर’ को लेकर जहां खराब रिव्यु दिए जा रहे थे, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने ऐसी कमाई की कि सबके होश उड़ गए हैं. ‘सिकंदर’ की शुरुआत बेशक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही लेकिन समोवार को दर्शकों ने सलमान खान को ईदी दी. फिल्म की कमाई में ईद के मौके पर जबरदस्त तेजी देखी गई और इसी के साथ इसने बंपर कमाई भी की. पहले दिन 35.47 करोड़ की कमाई करने के बाद ‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन 39.37 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. सलमान की ये फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये लंबे समय से चर्चा में बनी रही है.

हालाकि, बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्म का पहला दिन उतना खास नहीं रहा जितनी इसे लेकर उम्मीदें लगाई गई थी. ईद पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और कई फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया. मेकर्स ने अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े शेयर कर दिए हैं.

सिकंदर ने दूसरे दिन भारत में 39.37 करोड़ का ग्रॉस कारोबार किया. इसी के साथ ‘सिकंदर’ के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिल्म ने दो दिन में 74.84 करोड़ की कमाई कर ली है.

‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन धुआंधार कमाई करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि सिकंदर ने दूसरे दिन 39 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ रेस 3, ब्रह्मास्त्र, सुल्तान और छावा के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इन फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो संजू ने दूसरे दिन 38.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. रेस 3 ने दूसरे दिन 38.14 करोड़ कमाए थे. ब्रह्मास्त्र ने दूसरे दिन 38 करोड़ की कमाई की थी. सुल्तान की दूसरे दिन की कमाई 37.32 करोड़ रुपये थी. आदिपुरुष ने दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था. भूल भुलैया 3 की दूसरे दिन की कमाई 37 करोड़ थी. छावा ने दूसरे दिन 37 करोड़ का कलेक्शन किया था.,बजरंगी भाईजान ने दूसरे दिन 36.6 करोड़ का कारोबार किया था. टाइगर जिंदा है ने दूसरे दिन 35.3 करोड़ कमाए थे.

100 करोड़ आंकड़ा जल्द होगा पार

‘सिकंदर’ के दो दिनों की कमाई को देखने के बाद साफ है कि फिल्म जल्दी की 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेगी. उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ दूसरे वीकेंड से पहले ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कल दोपहर 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, विरोध में ओवैसी और अखिलेश, अपने पत्ते नहीं खोल रही JDU!

बता दें कि ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

ज़रूर पढ़ें