‘मेरा इरादा गलत नहीं था’ विवाद के बाद Samay Raina ने डिलीट किए ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, बालराज घई और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं.
Samay Raina

समय रैना

Samay Raina: स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में घिर गया है. इस शो के एक हालिया एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता से जुड़े आपत्तिजनक जोक किए, जिसके बाद देशभर में विवाद बढ़ गया. मामला इतना बढ़ गया कि कई राज्यों में रणवीर और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज की गई.

‘मेरा इरादा गलत नहीं था’

समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. समय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभाल पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. यह सब बहुत ज्यादा है. मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और मनोरंजन करना था, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हूं और जांच में अपना पूरा योगदान दूंगा. धन्यवाद.”

मुंबई पुलिस की जांच, 6 लोगों के बयान दर्ज

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक 6 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, बालराज घई और शो से जुड़े तीन तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं. इसके अलावा इस मामले में अब तक करीब 30 लोगों को समन भेजे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Pandey Sisters ने शिल्पी राज पर लगाया लिरिक्स चुराने का आरोप, ”छन-छन बदले तोहरो मिजाज रजउ” को लेकर छिड़ी बहस

    महाराष्ट्र साइबर विभाग ने दर्ज की FIR

    महाराष्ट्र के साइबर क्राइम विभाग ने भी इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया के विवादास्पद बयानों के कारण यह मामला दर्ज किया गया. शो से जुड़े सभी मुख्य लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

    ज़रूर पढ़ें