Samay Raina ने पोस्टपोन किया अपना India Tour, रिफंड होंगे टिकट के पैसे

Samay Raina's India Tour: विवादों से घिरे समय रैना ने अब अपना India Tour पोस्टपोन कर दिया है. India's Got Latent को लेकर विवादों में आए समय रैना ने अपने फैंस को ये न्यूज इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है. IGL को लेकर हुए कंट्रोवर्सी के बाद से समय रैना सुर्खियों में बने हुए हैं.
Samay Raina

समय रैना

Samay Raina’s India Tour: पिछले कुछ दिनों से विवादों से घिरे समय रैना (Samay Raina) ने अब अपना India Tour पोस्टपोन कर दिया है. India’s Got Latent को लेकर विवादों में आए समय रैना ने अपने फैंस को ये न्यूज इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है. IGL को लेकर हुए कंट्रोवर्सी के बाद से समय रैना सुर्खियों में बने हुए हैं. शो को लेकर जहां काफी बवाल मचा हुआ इसी बीच समय के इस फैसले से फैंस काफी नाखुश हैं.

IGL में गेस्ट जज बन कर आए रणवीर अल्लाहबादिया ने एक सवाल से शुरू हुआ ये विवाद अभी तक ठंडा नहीं हुआ है. यूट्यूब से IGL के सारे एपिसोड्स डिलीट कर दिए गए थे. इस पुरे मामले में समय को पुलिस लगातार पूछ्ताछा के लिए समन भेज रही है. फिलहाल समय भारत से बाहर हैं और वो वहां अपने शोज कर रहे हैं.

रीशेड्यूल होगा India Tour

इसी बीच समय रैना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें समय ने बताया है कि वह अपना India Tour को पोस्टपोन कर दिया है. और इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस किसी ने उनके शो की टिकटें खरीदी है उन्हें उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. बता दें कि इंडिया टूर को लेकर समय के फैंस काफी एक्ससिटेड थे. मगर समय के इस पोस्ट ने सभी को दुखी कर दिया है. समय अब अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल करेंगे.

यह भी पढ़ें: CG Assembly Budget Session Live: बजट सत्र का अंतिम दिन, सदन की कार्यवाही हुई शुरू

गुरुवार देर शाम समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा- ‘हैलो गॉयज, मैं अपना इंडिया टूर रीशेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा. जल्द ही मिलते हैं.’ समय इन दिनों कनाडा में अपने शोज कर रहे हैं. उनके शोज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं.

ज़रूर पढ़ें