Sameer Wankhede ने शाहरुख-गौरी के खिलाफ ठोका 2 करोड़ की मानहानि का मुकदमा, आर्यन की सीरीज पर भड़के
समीर वानखेड़े
Sameer Wankhede: आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. वानखेड़े ने यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की है. उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर आपत्ति डताई है. उनका आरोप है कि उनकी श्रृंखला “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में झूठी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक सामग्री है जिसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है.
इमेज खराब करने की है कोशिश
समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में कहा है कि इस वेब सीरीज में सरकारी एजेंसियों को गलत तरीके से दिखाया गया है. उन्होंने यह सब एजेसियों की इमेज खराब करने के लिए किया है. यह उनकी इमेज को भी खराब करने के लिए किया गया है. क्योंकि आर्यन खान और समीर वानखेड़े वाला मामला अभी मुंबई हाईकोर्ट में चल रहा है. बता दें कि आर्यन की सीरीज में एक अधिकारी को ड्रग्स के जुड़े मामले में रेड करते हुए दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: Jailer 2: जेलर 2 की रिलीज डेट कंफर्म, रजनीकांत ने दिए अपडेट, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
2 करोड़ का ठोका केस
समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, और अन्य लोगों को भी मानहानी के मुकदमे में शामिल किया है. समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. इसके साथ उन्होंने सीरीज पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.