ऑस्कर की रेस में ‘संतोष’, अब तक नहीं हुई रिलीज, जानें फिल्म की कहानी
Oscars 2025: इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के लिए नॉमिनेट फिल्म ‘लापता लेडीज’ अवार्ड की रेस में थी, लेकिन अब इसे रेस से बाहर कर दिया गया है. हालांकि अवार्ड की इस रेस में अब भी एक हिंदी भाषा की फिल्म है. जिसका नाम ‘संतोष’ है. इसकी जानकारी एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया.
‘संतोष’ एक ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या सूरी की फिल्म है. ‘संतोष’ ने ऑस्कर के अंतिम 15 में जगह बनाने में कामयाब रही है. ‘लापता लेडीज’ की तरह ही संतोष भी महिला पर आधारित फिल्म तो है, लेकिन दोनों की कहानियां बिलकुल अलग है. फिल्म का नाम मुख्य किरदार पर आधारित है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में जम कर हुई थी तारीफ
ब्रिटिश-इंडियन डायरेक्टर संध्या सुरी की फिल्म ‘संतोष’ में शहाना गोस्वामी एक पुलिस अफसर बनी हैं. इस फिल्म में शहाना के साथ-साथ सुनीता राजवार, संजय बिश्नोई, कुशाल दुबे, नवल शुक्ला और प्रतिभा अवस्थी भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर भारत में की गई है. ‘संतोष’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को सबसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था. फिल्म को देखने के बाद स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद ऑडियंस ने इसकी खूब तारीफ भी की थी.
फिल्म ‘संतोष’ की कहानी
संध्या की फिल्म ‘संतोष’ में एक 28 साल की विधवा की कहानी बताई गई है. जिसे पति की मौत के बाद उसकी जगह पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी मिलती है. नौकरी मिलने के बाद संतोष के जीवन की अहम कहानी शुरू होती है. पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के बाद संतोष के आगे का सफर उसके लिए आसान नहीं होता. उसे एक युवा लड़की की हत्या को सुलझाने का टास्क मिलता है. जिसके बाद वह इस केस को किस तरह से सुलझाती है यह बेहद रोमांचक पार्ट है फिल्म का. लड़की की हत्या के केस को सुलझाने की पूरी कहानी सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है. जो फिल्म को दिलचस्प बनाती है.
फिल्म ऑस्कर में नॉमिनेटेड लेकिन रिलीज नहीं हुई
संध्या सूरी की फिल्म ‘संतोष’ की स्क्रीनिंग अब तक कई फिल्म फेस्टिवल में हुई है. लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को थिएटर या ओटीटी पर रिलीज नहीं किया है. हिंदी भाषा में ये फिल्म भले ही ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है, लेकिन यह भारतीय फिल्म नहीं कहलाएगी. क्योंकि हिंदी भाषा की ये फिल्म ऑस्कर में भारत का नहीं बल्कि ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करने वाली है.
यह भी पढ़ें: Pushpa 2: 1500 करोड़ के क्लब में एंट्री के करीब अल्लू अर्जुन की मूवी, जानें 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
इंटरनेशल को-प्रोडक्शन फिल्म
दरअसल इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सुरी ने ‘संतोष’ का निर्देशन किया है और वो ही इस फिल्म की राइटर भी हैं. इस फिल्म को ऑस्कर 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में जगह मिली है. ये फिल्म यूके, भारत, जर्मनी और फ्रांस के बीच एक इंटरनेशल को-प्रोडक्शन है. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान मई 2024 में संतोष ने अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया था.