Sawan 2025: इस सावन सुनिए बॉलीवुड के वो फिल्मी गाने, जिनमें झूम उठा सावन

Sawan 2025: भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरुआत हो चुकी है. सावन का जादू बॉलीवुड पर भी जमकर चला है, तभी तो ऐसे फिल्मी गाने बने हैं जिन्हें आप और सावन दोनों झूम उठते हैं. जानें उन गानों के बारे में-
sawan

सावन के फिल्मी गीत

Sawan 2025: सावन का महीना शुरू हो गया है. यह मौसम हरियाली और ठंडी हवाओं के साथ, मन को बहुत सुकून देता है. इसमें बारिश की फुहारें बहुत ही सुहावनी लगती हैं. हर कोई इस मौसम को खूब एंजॉय करता है. इस सुहाने मौसम से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. सावन के मौसम में बॉलीवुड के गाने एक अलग ही जादू बिखेरते हैं, जो हर किसी को बहुत पसंद आते हैं. बॉलीवुड के गीतकारों का सावन फेवरेट महीना रहा है. बारिश पर कई मधुर गीत फिल्माए गए हैं. इन गीतों ने हिंदी सिनेमा को एक हसीन पहचान दी है.

इन सदाबहार नगमों को सुनकर हर किसी के दिल में हलचल होने लगती है. बरसात के कुछ ऐसे सदाबहार गाने हैं, जिनको सुनकर तन के साथ-साथ मन भी भीग जाता है.जानिए सावन पर फिल्माए गए बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ सदाबहार फिल्मी गानों के बारे में, जिन्हें सुनकर सावन भी झूम उठता है.

  • ‘अब के बरस सावन में’ 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘चुपके चुपके’ का गाना शर्मिला टैगेर और धर्मेंद्र सावन की बारिश में झूमते हुए दिखते हैं. ये गाना भले ही पुराना है लेकिन सावन में आज भी प्रेमी जोड़े के बीच गाना ताजा हो जाता है.
  • ‘आया सावन झूम के…’ सावन का यह खूबसूरत गाना फिल्म ‘सावन’ का ही है. इसमें धर्मेंद्र और आशा पारेख नजर आए. गाने में दोनों बारिश में जमकर डांस करते दिखें.
  • ‘आज रपट जाए तो हमें न उठइयो…’ नमक हलाल फिल्म के इस गाने में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन के बीच जबरदस्त रोमांस देखा गया. झमाझम बारिश में स्मिता का डांस भी गाने में देखने लायक था.
  • ‘सावन का महीना पवन करे सोर…’ फिल्म मिलन का यह गाना आपको सावन के महीने में झूमने के लिए मजबूर कर देता है.
  • ‘बादल यूं गरजता है’ फिल्म बेताब (1983) से लता मंगेशकर और शब्बीर कुमार का युगल गीत. यह गीत बारिश के मौसम में होने वाले उत्साह और जोश को दर्शाता है. इसकी जीवंत गति और जोशीले बोल इसे मानसून का सदाबहार पसंदीदा गीत बनाते हैं.
  • साल 1979 में आई फिल्म मंजिल का गाना ‘रिमझिम गिरे सावन’ किशोर कुमार और लता मंगेशकर का एक भावपूर्ण गीत है. यह ट्रैक अपनी कोमल लय और रोमांटिक कल्पना के साथ बारिश के जादू को दर्शाता है, जो इसे मानसून के दौरान सुनने के लिए एकदम सही है.
  • फिल्म लगान (साल 2001) का गाना ‘घनन-घनन’ उदित कुमार और साधना सरगम की आवाज में है. यह गाना आज एक मॉडर्न क्लासिक बन गया है. इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह को लीड किरदार के रूप में देखा गया था.
  • ‘बरसो रे’…. साल 2007 में आई फिल्म गुरु का ये पॉपुलर गाना है. सावन की बात हो और इस गाने की जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. श्रेया घोषाल की आवाज में इस गाने में ऐश्वर्या राय को थिरकते हुए देखा गया है.
  • हॉफ गर्लफ्रेंड फिल्म के गाने ‘ये मौसम की बारिश’ में ऐश किंग और साशा तिरुपति ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. बारिश के मौसम के में ये गाना बहुत ही सुकून देता है.
  • ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है…’ फिल्म चांदनी का यह गाना कोई कैसे भूल सकता है. जुदाई के दर्द की टीस लेकर चांदनी के इस गाने में विनोद खन्ना की परफॉर्मेंस और श्रीदेवी की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए.

ज़रूर पढ़ें