Shah Rukh Khan ने 33 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड जीता, फैंस और सरकार को कहा थैंक्स, Video

Shah Rukh Khan: शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सरकार, नेशनल अवॉर्ड्स जूरी, अपनी टीम, परिवार और फैंस का दिल से आभार जताया.
Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने 33 साल के शानदार करियर में पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) हासिल किया है. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उनकी 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इस उपलब्धि पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सरकार, नेशनल अवॉर्ड्स जूरी, अपनी टीम, परिवार और फैंस का दिल से आभार जताया. यह अवॉर्ड उन्होंने एक्टर विक्रांत मैसी के साथ संयुक्त रूप से जीता, जिन्हें फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए सम्मानित किया गया.

भावुक शाहरुख ने जताया आभार

शाहरुख ने अपने वीडियो में कहा- ‘मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं भावुक हूं. मैं नेशनल अवॉर्ड्स जूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं.’ उन्होंने विशेष रूप से फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली और उनकी टीम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें इस किरदार के लिए चुना. वीडियो में शाहरुख के हाथ में चोट दिख रही थी, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मैं अपनी बाहें फैलाकर प्यार बांटना चाहता हूं, लेकिन अभी ऐसा नहीं कर सकता. पॉपकॉर्न तैयार रखें, जल्द थिएटर्स में मिलते हैं.’

‘जवान’ ने दिलाई SRK को पहली राष्ट्रीय उपलब्धि

एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख ने सैन्य अधिकारी विक्रम राठौर और उनके जेलर बेटे आजाद का डबल रोल निभाया था. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि शाहरुख की दमदार एक्टिंग को भी खूब सराहा गया. यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई और इसे दर्शकों ने नेटफ्लिक्स पर भी खूब पसंद किया. शाहरुख का यह पहला नेशनल अवॉर्ड उनके करियर का एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि इससे पहले उनकी फिल्में जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘स्वदेस’, और ‘चक दे इंडिया’ राष्ट्रीय सम्मान से चूक गई थीं.

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड जीतने की खबर के बाद फैंस और बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी. हालांकि, वीडियो में उनके हाथ में पट्टी देखकर फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता भी जताई. खबरों के मुताबिक, शाहरुख को अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ के सेट पर मांसपेशियों में चोट लगी थी, जिसके लिए वे अमेरिका में इलाज करा रहे हैं. फैंस ने उनकी जल्द रिकवरी की दुआएं मांगी.

शाहरुख का सिनेमाई सफर

शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में ‘दीवाना’ से की थी और ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘दिल से’, ‘देवदास’, ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ी. 2023 में उनकी फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’, और ‘डंकी’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की. शाहरुख फिलहाल ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान डेब्यू करेंगी. यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, एक आतंकी ढेर, 2-3 घिरे

नेशनल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड का दबदबा

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बॉलीवुड का जलवा रहा. शाहरुख के अलावा, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जबकि विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ’12वीं फेल’ को बेस्ट फीचर फिल्म और ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला.

ज़रूर पढ़ें