अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए शाहरुख खान, जानिए कितनी है संपत्ति

Shah Rukh Khan Net Worth: दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शाहरूख खान ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं को संपत्ति के मामले पीछे छोड़ दिया है.
Shahrukh Khan

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Net Worth: शाहरुख खान देश के माने जाने बॉलीवुड अभिनेताओं में से एक हैं. हाल ही में उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शाहरूख खान बॉलीवुड के अभिनेताओं में सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं और उनका नाम अब देश के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है.

इतनी है शाहरुख खान के पास संपत्ति

दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें शाहरूख खान ने बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं को संपत्ति के मामले पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरूख खान की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ बताई गई है और वे टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इस रिपोर्ट्स के आने के बाद उनका नाम अब मुकेश अंबानी, गौतम अदानी जैसे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गया है. हुरून रिच लिस्ट 2025 में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी हैं और दूसरे नंबर पर गौतम अदानी हैं.

इन जगहों से हो रही है कमाई

आपके जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की सबसे जायदा कमाई उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से होती है. यह कंपनी साल 2002 में स्थापित हुई थी. वहीं कंपनी कई हिट फिल्मों का निर्माण भी कर चुकी है. शाहरूख खान की संपत्ति केवल कारोबार से नहीं, बल्कि उनके रियल एस्टेट निवेशों से भी बढ़ी है.

उनका बांद्रा में 200 करोड़ का उनका आलीशान घर ‘मन्नत’ है. इसके अलावा किंग खान के पास लंदन के पार्क लेन में एक शानदार अपार्टमेंट भी है. इंग्लैंड में वेकेशन रिट्रीट, बेवली हिल्स में विला है और दिल्ली के साथ दुबई में भी उनके कई अलीशान बंगले हैं.

ये भी पढ़ें-http://Jolly LLB 3 Collection Day 11: 100 करोड़ से कितनी दूर ‘जॉली एलएलबी 3’? जानिए कैसा रहा फिल्म का दूसरा मंडे

ये हैं बॉलीवुड के टॉप अमीर ऐक्टर

शरूखान खान 12,490 करोड़ के मालिक हैं. जो अब बॉलीवुड में सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं. जूही चावला & परिवार 7790 करोड़ के मालिक हैं. तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं जिनकी कुल संपत्ति 2160 करोड़ है, चौथे नंबर पर करण जौहर & परिवार है, जिनकी कुल संपत्ति 1880 करोड़ रुपए है. वहीं पांचवें नंबर पर अमिताभ बच्चन & परिवार है, जिनकी कुल संपत्ति 1630 करोड़ रुपये है.

ज़रूर पढ़ें