अपने ही फैन के पड़ोसी बनेंगे Shahrukh Khan, परिवार के साथ इस किराए के मकान में जल्द होंगे शिफ्ट

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन के काम के कारण वे अपने परिवार के साथ किराए के मकान में शिफ्ट होंगे. लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि शाहरुख जहां शिफ्ट होने वाले हैं वहां उनकी एक फैन ही उनकी फैन होगी.
Shahrukh Khan Health

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान

Shahrukh Khan: हाल ही में खबर आई थी कि बोलल्य के बादशाह एक्टर शाहरुख खान एक रेंटेड फ्लैट में शिफ्ट होने जा रहे हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन के काम के कारण वे अपने परिवार के साथ किराए के मकान में शिफ्ट होंगे. लेकिन अब ये खबर सामने आ रही है कि शाहरुख जहां शिफ्ट होने वाले हैं वहां उनकी एक फैन ही उनकी फैन होगी.

SRK जल्दी ही मन्नत को छोड़ अपने परिवार के साथ एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं. शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है. इसी कारण से एक्टर और उनकी फैमिली को कुछ साल के लिए नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होना पड़ रहा है.

कहां शिफ्ट हो रहे हैं शाहरुख

शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ चार मंजिला लग्जरी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं. ये अपार्टमेंट बांद्रा के पाली हिल्स एरिया में है. बिल्डिंग का नाम Puja Casa है. यह बिल्डिंग फिल्ममेकर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी और बेटी दीपशिखा देशमुख का है. वासु भगनानी के फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट की तरह ही इस बिल्डिंग का नाम Puja Casa है. इसका नाम वासु भगनानी की पत्नी पूजा के नाम पर रखा गया है.

SRK ने इस बिल्डिंग में दो अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, मन्नत में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होने वाला है. बंगले के एक्सटेंशन के लिए शाहरुख को कोर्ट की अनुमति भी लेनी पड़ी है. मन्नत ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर है, कोई भी स्ट्रक्चर चेंज परमिशन के बाद ही हो सकता है. शाहरुख खान और फैमिली को कम से कम दो साल तक Puja Casa में ही रहना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand में लिव-इन में रहकर UCC का विरोध कर रहा यह कपल, जानिए किस बात से है आपत्ति

SRK की फैन है भगनानी की बहु

Puja Casa में सालों से भगनानी फैमिली रह रही है. वासु भगनानी अपनी फैमिली के साथ यहां रहते हैं. जैकी भगनानी और उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं. अब भगनानी फैमिली शाहरुख खान के पड़ोसी होंगे.

कुछ साल पहले अपने दिए इंटरव्यू में रकुल प्रीत सिंह ने कहा था कि वह शाहरुख़ की बहुत बड़ी फैन हैं. फिल्म DDLJ में शाहरुख़ के रोमांटिक सीन देखने के बाद उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला किया था.इसके साथ ही रकुल SRK के साथ फिल्म करना चाहती हैं.

ज़रूर पढ़ें