शेफाली जरीवाला करवाती थी एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट! क्या ‘कांटा लगा गर्ल’ के कार्डियक अरेस्ट की ये है वजह?
शेफाली पिछले कई सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं
Anti-Aging Treatment: 42 वर्षीय एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की 27 जून को मुंबई में अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. शेफाली की अचानक हुई मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली पिछले कई सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं, जिसमें ग्लूटाथायोन और विटामिन सी के इंजेक्शन शामिल थे. पुलिस और डॉक्टर्स के मुताबिक, यह सामने आया है कि खाली पेट इंजेक्शन लेने और उपवास के कारण उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.
शेफाली जरीवाला की मौत का कारण
मुंबई पुलिस के मुताबिक, शेफाली ने 27 जून को अपने घर में सत्यनारायण पूजा के लिए उपवास रखा था. इस दौरान उन्होंने अपनी नियमित एंटी-एजिंग दवाएं और इंजेक्शन लिया, जो खाली पेट लेने के कारण खतरनाक साबित हुआ. पुलिस ने उनके घर से ग्लूटाथायोन, विटामिन सी इंजेक्शन और अन्य दवाएं बरामद कीं. जो संभवतः बिना चिकित्सकीय निगरानी के ली जा रही थीं. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि इन दवाओं और उपवास के संयोजन से उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिससे कार्डियक अरेस्ट हुआ.
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के जोखिम
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, जैसे ग्लूटाथायोन और विटामिन सी इंजेक्शन, त्वचा को गोरा करने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के लिए लोकप्रिय हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि बिना चिकित्सकीय निगरानी के इनका उपयोग गंभीर जोखिम पैदा कर सकता है. डॉ. अनेश जैन, पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक के कार्डियोलॉजिस्ट, ने बताया कि उपवास या डिहाइड्रेशन की स्थिति में इन इंजेक्शनों का उपयोग हृदय पर अनावश्यक दबाव डाल सकता है, जिससे ब्लड प्रेशर में अचानक कमी और कार्डियक अरेस्ट जैसी जटिलताएं हो सकती हैं.
बोटोक्स के खिलाफ हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस
शेफाली जो एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लिया करती थी उसके खिलाफ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस हैं. इनमें से करीना कपूर भी हैं. उनका एक पुराना बयान अब काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो बोटॉक्स के एकदम खिलाफ हैं. दरअसल बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने इसपर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि- ‘मैं बोटॉक्स के खिलाफ हूं. मैं हेल्दी रहने, अच्छा फील करने के लिए प्राकृतिक उपचारों और आत्मरक्षा के पक्ष में हूं.’
सेल्फ-मेडिकेशन की खतरनाक प्रवृत्ति
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शेफाली संभवतः बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं और इंजेक्शन ले रही थीं. उनके घर से बरामद दवाओं में ग्लूटाथायोन कैप्सूल, त्वचा को गोरा करने वाली गोलियां, और अन्य एंटी-एजिंग इंजेक्शन शामिल थे. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सेल्फ-मेडिकेशन, खासकर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के लिए, जानलेवा हो सकता है. डॉ. राजीव शर्मा, IADVL के अध्यक्ष, ने कहा कि अनक्वालिफाइड प्रैक्टिशनर्स द्वारा दिए गए इंजेक्शन और अनियंत्रित खुराक गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अक्षय से अब… ‘, फिल्म में वापसी पर बोले परेश रावल, Hera Pheri 3 में हुई एंट्री
शेफाली का करियर
शेफाली जरीवाला ने 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से रातोंरात प्रसिद्धि हासिल की थी. इस गाने ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ का खिताब दिलाया. बाद में उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया और कई रियलिटी शो में अपनी छाप छोड़ी. उनकी अचानक मृत्यु ने मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है. अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया की असंवेदनशील कवरेज की निंदा की, जबकि अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के दबाव पर सवाल उठाए.