26 साल पहले टूट गई थी एक्ट्रेस की शादी, इमोशनल अब्यूज पर अब तोड़ी चुप्पी

Shefali Shah: साल 1994 में एक्टर हर्ष छाया संग शेफाली शाह ने शादी की थी, लेकिन कुछ ही सालों बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. शेफाली शाह ने हर्ष से 6 साल बाद वर्ष 2000 में तलाक ले लिया था. बॉलीवुड मीडिया Zoom से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि वो वक्त उनके लिए काफी कठिन था.
Shefali Shah

शेफाली शाह

Shefali Shah: अभिनेत्री शेफाली शाह (Shefali Shah) जानी-मानी कलाकार हैं और कई पॉपुलर वेब सीरीज में वे नजर आ चुकी हैं. शेफाली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने अपनी 26 साल पुरानी शादी और तलाक पर चुप्पी तोड़ी है और कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं. वे बताती हैं कि शादी में महिलाओं को किस तरह इमोशनली अब्यूज किया जाता है, जिससे शादियां जल्दी टूट जाती हैं.

सिनेमा जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं शेफाली शाह

शेफाली बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, भले ही वो अपने कैरियर में काफी सफल रही हों, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभिनेत्री की पहली शादी टूट चुकी है, यह समय उनके लिए काफी कठिन था. लंबे समय बाद अब शेफली ने अपने टूटे हुए रिश्ते पर खुलकर बात की है. अभिनेत्री शेफाली ने बाद में विपुल शाह के साथ दूसरी शादी कर ली और अब खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

6 साल बाद टूट गई थी शादी

साल 1994 में एक्टर हर्ष छाया संग शेफाली शाह ने शादी की थी, लेकिन कुछ ही सालों बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. शेफाली शाह ने हर्ष से 6 साल बाद वर्ष 2000 में तलाक ले लिया था. बॉलीवुड मीडिया Zoom से बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि वो वक्त उनके लिए काफी कठिन था.

शेफाली ने कहा कि मुझे किसी ने ये नहीं बताया कि तुम अकेले ही काफी हो, आपको कंप्लीट होने के लिए पति, दोस्त, भाई या बहन की जरूरत नहीं है. अगर आपके रिश्ते मजबूत हैं, तो यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन रिश्ते अगर अच्छे नहीं हैं तो ये आपकी कीमत नहीं तय करेगी.

ये भी पढ़ें-Magh Mela 2026: मोनालिसा के बाद बासमती, श्वेता और अफसाना हो रहीं वायरल, माघ मेले में सादगी से जीता सबका दिल

इमोशनल अब्यूज पर क्या कहा?

अभिनेत्री ने बताया कि एक करीबी दोस्त के साथ बातचीत करने से उनकी जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने कहा कि एक बार मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा था, ‘अगर तुम्हें अपनी जिंदगी में कभी कोई न मिले तो क्या होगा? अगर चांस मिला तो क्या अकेले रहना चाहोगी या तुम उस शादी में ऐसे ही बंधी रहोगी?’ उसपर मैंने दूसरा विकल्प चुना था और तलाक लेने के बाद काफी दिनों तक अकेले रही थी.

एक्ट्रेस शेफाली ने इमोशनल अब्यूज पर भी बात की. उन्होंने कहा कि इमोशनल अब्यूज को कभी कम या नार्मल नहीं मानना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा कि बहुत सारे लोग इस दौर से गुजरते हैं और हमेशा बताया जाता है और पूछा जाता है, ‘उसने तुम्हें मारा तो नहीं होगा? फिर सोच बन जाती है कि चीखा-चिल्लाया और कहा कि तुम कितनी बेबकूफ़ हो, फिर मान लेते हैं कि यह ठीक है, बस कहा ही तो है.’ शेफाली ने कहा कि इमोशनल अब्यूज भी मारपीट जितना ही खतरनाक है. लोग ये महसूस नहीं करते कि ये कितना बड़ा नुकसान हो रहा है. यह उनको इंसान के तौर पर पूरी तरह तोड़ देता है.

ज़रूर पढ़ें