Ranveer Allahbadia और Samay Raina पर भड़के शेखर सुमन, बोले- इन दोनों को देश से निकाल देना चाहिए
शेखर सुमन ने रणवीर के कमेंट पर नाराजगी व्यक्त की
Ranveer Allahbadia Controversy: India’s Got Latent शो में दिए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. समय रैना (Samay Raina) के शो में रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा दिए गए बयान की आलोचना हर कोई कर रहा है. माता-पिता के ऊपर दिए गए विवादित बयान की आलोचना कर्ताओं में एक और नाम शामिल हो गया है. वह है शेखर सुमन (Shekhar Suman) का. एक इंटरव्यू में शेखर सुमन ने रणवीर के कमेंट पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सरकार से शो पर बैन लगाने और रणवीर और समय दोनों को देश से बाहर निकालने की बात कही है.
इन लोगों को देश से निकाल देना चाहिए- शेखर सुमन
पिछले दिनों समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से विवादित सवाल पूछ दिया था. जिसके बाद यह मामला बढ़ता चला गया. इस बयान का हर कोई के खिलाफ अब बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘इस तरह का जमाना जहां मां-बाप को लेकर ऐसी गंदी बातें की जा रही हैं. इन लोगों को तो देश से निकाल देना चाहिए. इनको तो देश में वापस नहीं रहना चाहिए. ऐसे लोग जो इस तरह की बदतमीजी कर रहे हैं, रोस्ट के नाम पे और यूट्यूब में ये बोलने की आजादी के नाम पर कि हमें बोलने की आजादी है.’
शेखर सुमन ने आगे कहा- ‘बोलने की आजादी का ये मतलब थोड़े है कि आप शो को गलियों से भर दें या ऐसी गंदगी भर दे जिसे सुन के पूरा देश बीमार हो जाए. सरकार की तरफ से मैं अपील करूंगा कि ऐसे लोगों का शो हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए और इन्हें कहीं दूर, रंगून भेज देना चाहिए.’
यह भी पढ़ें: IND vs AUS LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में नहीं हुआ कोई बदलाव
समय रैना को SC ने लताड़ा
विवादित बयान वाला मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. अब मामले में SC ने समय रैना को पिछले दिनों जमकर लताड़ा था. SC ने कोर्ट में समय को कहा- ‘तमीज से रहो वरना तुम जैसों से निपटना तो हम जानते ही हैं…’ सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कॉमेडियन समय रैना को जमकर फटकार लगाई. SC को बताया गया था उसकी कार्यवाही पर भी रैना ने चुटकी ली थी. उसने कनाडा में अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के विवाद पर बात की थी. कोर्ट ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी खुद को बहुत होशियार समझती है.