OTT पर इस हफ्ते रिलीज होगीं चौकाने वाली फिल्में-सीरीज, कॉमेडी से लेकर हॉरर और थ्रिलर का मिलेगा तड़का

OTT Releases This Week: इस हफ्ते रोमांच, सस्पेंस, कॉमेडी, म्यूज़िक और ड्रामा से भरपूर होने वाला है. 12 से 18 मई के बीच ओटीटी पर कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं.
OTT Release

ओटीटी पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की भरपूर खुराक

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बनते जा रहे हैं. हर हफ्ते दर्शकों को नई-नई कहानियों से रूबरू कराया जाता है. इस बार भी हफ्ते भर रोमांच, सस्पेंस, कॉमेडी, म्यूज़िक और ड्रामा से भरपूर होने वाला है. 12 से 18 मई के बीच ओटीटी पर कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं. इनमें मलयालम डार्क कॉमेडी से लेकर रोमांटिक ड्रामा और एक इमोशनल सर्च जर्नी तक शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी स्टोरी आपको चौंकाने वाली है.

फ्रेड और रोज- अ ब्रिटिश हॉरर स्टोरी

पुलिस रिकॉर्डिंग्स में कुछ ऐसा मिला जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. ये कहानी 2 ऐसे कुख्यात हत्यारों की जो वैशियत की हर हद पार कर देता है. इस स्टोरी को आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. ये फिल्म 14 मई को स्ट्रीम होगी.

मरनामास

अगर आपको ब्लैक कॉमेडी और थ्रिलर का डोज़ एक साथ चाहिए, तो ‘मरनामास’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह एक मलयालम फिल्म है, जो एक सीरियल किलर की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो केरल के एक छोटे से शहर में आतंक मचा देता है. फिल्म का ट्रीटमेंट डार्क है लेकिन इसमें सटायर और हास्य का तड़का भी मौजूद है.

फिल्म में बेसिल जोसेफ, सिजू सनी, अनिश्मा, टोविनो थॉमस, राजेश माधवन और पूजा मोहनराज ने दमदार भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म पहले 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब यह 15 मई से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जाएगी. इसकी सिनेमैटोग्राफी, अनोखा प्लॉट और लोकल फ्लेवर दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है.

है जुनून!

‘है जुनून!’ एक म्यूज़िकल स्पोर्ट्स ड्रामा है जो दो प्रतिस्पर्धी ग्रुप्स की कहानी को दिखाता है. इन दोनों ग्रुप्स के बीच बड़ा मुकाबला है – और यह सिर्फ जीत की नहीं बल्कि जुनून और आत्मविश्वास की भी लड़ाई है. शो में जैकलीन फर्नांडीज़, बोमन ईरानी और नील नितिन मुकेश जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ यंग एक्टर्स सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, एलीशा मेयर और सुमेध मुदगलकर ने भी महत्वपूर्ण रोल प्ले किए हैं.

16 मई से यह सीरीज़ जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. म्यूज़िक, एनर्जी और यूथफुल पैशन से भरी इस सीरीज़ को खासतौर पर यंग ऑडियंस के लिए बनाया गया है. अगर आपको डांस, प्रतियोगिता और टीम वर्क पर आधारित कहानियां पसंद हैं, तो ‘है जुनून!’ आपको ज़रूर एंटरटेन करेगा.

डियर होंग्रांग

नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही कोरियन ड्रामा ‘डियर होंग्रांग’ एक इमोशनल सफर की कहानी है. इसमें एक लड़की अपने खोए हुए भाई की तलाश में निकलती है, लेकिन यह तलाश उसे खुद की पहचान, जिंदगी की सच्चाइयों और आत्म-खोज के रास्ते पर ले जाती है. शो में ली जेवुक, जो बोआ, किम जेवुक, पार्क ब्योंगुन और उहम जिवोन जैसे कोरियन एक्टर्स ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

यह सीरीज़ आत्मिक स्तर पर दर्शकों को छू सकती है और यह उन लोगों को ज़रूर पसंद आएगी जो रिश्तों और इमोशन्स पर आधारित ड्रामा पसंद करते हैं. डियर होंग्रांग 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी और यह विशेष रूप से कोरियन कंटेंट के फैन्स के लिए एक ट्रीट साबित हो सकती है.

स्माइल

दहशत से भर देने वाली यह फिल्म अगर आपने नहीं देखी है तो नेटफ्लिक्स आपको यह मौका देने जा रहा है. कहानी एक ऐसे मरीज की, जिस पर कुछ रुहानी शक्तियां हावी हो गई हैं. लेकिन जब तक डॉक्टरों को पता चलेगा, तब तक बहुत देर हो जाती है. 14 मई से यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ें: वैश्विक समर्थन, आतंक का सर्वनाश…’ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत को क्या-क्या हासिल हुआ?

ओटीटी पर वैरायटी कंटेंट मचा रहा धूम

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी ने दर्शकों के लिए वैरायटी से भरपूर कंटेंट की सौगात दी है. जहां ‘मरनामास’ एक डार्क सस्पेंस थ्रिलर है, वहीं ‘है जुनून!’ म्यूज़िकल एनर्जी से भरपूर सीरीज़ है, और ‘डियर होंग्रांग’ एक इमोशनल और आत्मिक यात्रा की कहानी है.

इन तीनों में अलग-अलग फ्लेवर है जो हर तरह के दर्शक वर्ग को टारगेट करता है. तो अपनी पॉपकॉर्न तैयार रखिए, डेट्स नोट कर लीजिए और इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट में से अपनी पसंदीदा फिल्म या सीरीज़ चुनकर तैयार हो जाइए एक एंटरटेनिंग हफ्ते के लिए.

ज़रूर पढ़ें