इस फिल्म राइटर के साथ रिलेशनशिप में हैं Shraddha Kapoor? मोबाइल के वॉलपेपर ने खोल दिया राज!
श्रद्धा के मोबाइल फोन के लगा ये वॉलपेपर पैपराजी के कमरों में कैद हो गया
Shraddha Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की लव लाइफ इन दिनों काफी चर्चा में है. वह अक्सर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी (Rahul Modi) के साथ नजर आती हैं. कभी फैमली फंक्शन अटेंड करते हुए तो कभी किसी सिंगर के कॉन्सर्ट में. ये दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. इन दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल भी होती हैं. एक बार फिर से ये दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसका कारण है श्रद्धा कपूर के फोन का वॉलपेपर. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
हाल ही में श्रद्धा कपूर पैपराजी के कैमरे के सामने आईं. इस दौरान श्रद्धा के हाथ में उनका फोन था. जिस पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड और फिल्म स्क्रिप्ट राइटर राहुल मोदी के साथ ही तस्वीर वॉलपेपर पर लगी हुई थी. श्रद्धा के मोबाइल फोन के लगा ये वॉलपेपर पैपराजी के कमरों में कैद हो गया. जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने की अफवाहों को और हवामिल गई है.
हाल ही में श्रद्धा कपूर मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट की गईं. वहां पैपराजी के कैमरे में उनकी फोन स्क्रीन कैद हो गई, जिसमें राहुल मोदी के साथ एक रोमांटिक प्रोज में दोनों की तस्वीर दिखी. इस तस्वीर में राहुल, श्रद्धा को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं. इस इंसिडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसे देख लोग फिर से राहुल और श्रद्धा के रिलेशनशिप में होने की बातें करने लगे हैं.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि श्रद्धा ने अपने फोन का स्क्रीन जानबूझ का ऑन किया था. उन्होंने खुद ही बटन दबाकर फोटो वायरल करने के लिए ऐसा किया है. बता दें कि कुछ समय पहले श्रद्धा और राहुल अहमदाबाद की एक शादी में एक साथ नजर आए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे कैमरे से बचने की कोशिश कर रहे. दोनों को कुछ दिनों पहले साथ में एक फ्लाइट में ट्रैवल भी करते देखा गया था. श्रद्धा कपूर कई बार राहुल मोदी को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टैग भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi का गिर जंगल सफारी में दिखा अलग अंदाज, सिर पर हैट, हाथों में कैमरा… शेर की तस्वीर लेते आए नजर
कौन हैं राहुल मोदी?
बात करें राहुल मोदी पेशे से स्क्रिप्ट राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. उन्होंने श्रद्धा की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की स्क्रिप्ट को-राइट की थी. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं. वहीं, श्रद्धा कपूर के वर्क लाइफ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिप्लिने में कृष 4, भेड़िया 2, नो एंट्री 2, और नागिन जैसी फिल्में हैं.