‘सिकंदर’ से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं सलमान खान, बर्थडे पर जारी होगा फर्स्ट लुक
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब एक जबरदस्त प्रोजेक्ट के साथ धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट है ‘गजनी’ फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’. सलमान खान के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि सुपरस्टार अपने बर्थडे पर ‘सिकंदर’ से जुड़ा बड़ा अपडेट देने वाले हैं.
27 दिसंबर को सलमान खान अपना फर्स्ट लुक और फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज करेंगे. प्रोडक्शन टीम फिलहाल एक्शन सीक्वेंस शूट करने और प्रमोशनल कैंपेन की तैयारी में जुटी है. बर्थडे के मौके को इंटेंस और रगेड प्रमोशनल इवेंट्स की शुरुआत के लिए परफेक्ट माना गया है.
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही है. टीम ने हाल ही में हैदराबाद में कुछ मेजर सीक्वेंस पूरे किए हैं और जनवरी 2025 में एक इंटेंस ट्रेन सीक्वेंस शूट करने की योजना है. फिल्म का आखिरी फेज मुंबई में पूरा होगा. ‘सिकंदर’ को ईद 2025 पर ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है.
सलमान का नया अवतार
सलमान खान की पिछली फिल्मों ‘राधे’ और ‘टाइगर 3’ के ठंडे प्रदर्शन के बाद उनके फैन्स को अब एक ऐसी फिल्म का इंतजार है, जो थिएटर्स में भीड़ जुटा सके. ‘सिकंदर’ एक एक्शन-पैक फिल्म होगी, जिसमें सलमान खान एक नए और इंटेंस अवतार में नजर आएंगे. यह फिल्म न केवल सलमान के लिए बल्कि उनके फैन्स के लिए भी बहुत खास होने वाली है.
एटली के साथ अगली फिल्म की तैयारी
‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान का अगला प्रोजेक्ट भी चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के साथ एक दो-हीरो प्रोजेक्ट में काम करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के दिग्गज एक्टर कमल हासन नजर आ सकते हैं.