अभी तक कोई ऐसी गोली नहीं बनी, जो उसका सीना छलनी कर दे… Sikandar के धांसू ट्रेलर ने मचाया धमाल
सिकंदर का ट्रेलर आउट
Sikandar: सलमान खान (Salman Khan) के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म सिकंदर (Sikandar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 23 मार्च की शाम 4 बजे इवेंट शुरू हुआ, जिसमें मूवी के ट्रेलर को रिलीज किया गया. ट्रेलर में सलमान खान के लुक्स और एक्टिंग देखने के बाद लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर रविवार सुबह से #Sikandartrailer ट्रेंड करता रहा.
सिकंदर का ट्रेलर रिलीज
सलमान खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 23 मार्च को सिकंदर का ट्रेलर रिलीज किया गया. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स और फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. 3 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन, सलमान-रश्मिका की केमेस्ट्री और एक्टिंग को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस मूवी में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी एक साथ नजर आएगी.
जानें स्टार कास्ट
सिकंदर मूवी में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल, अंजिनी धवन और शरमन जोशी नजर आने वाले हैं. बता दें कि काजल अग्रवाल भी सलमान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं.
कब रिलीज होगी मूवी?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के तहत किया गया है. यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का संगीत प्रीतम ने तैयार किया है. बता दें कि फिल्म के ज्यादातर सींस हैदराबाद और मुंबई में शूट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal से तलाक पर पहली बार Dhanashree का रिएक्शन आया सामने, Video
फिल्म को UA 13+ सर्टिफिकेट
सिकंदर मूवी को CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) द्वारा UA 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है. इस सर्टिफिकेट का मतलब है कि सभी उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आ रही सलमान की इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिकंदर की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो जाएगी.