‘तुर्की-अजरबैजान नहीं जाऊंगा…’, भारत-पाक टेंशन के बीच बोले सिंगर Vishal Mishra, फैंस कर रहे गर्व

Vishal Mishra on IND-PAK Tension: बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.
Singer Vishal Mishra

तुर्की और अजरबैजान ना जाने की विशाल मिश्रा ने खाई कसम

Vishal Mishra on IND-PAK Tension: भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ रहा है. जहां एक ओर भारत के सपोर्ट में दुनिया की बड़ी ताकतें सामने आई हैं. वहीं, पाकिस्तान के सपोर्ट में तुर्की और अजरबैजान जैसे देश सामने आए हैं. भारत-पाक के तनाव को देखते हुए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इंडियन आर्मी के सपोर्ट में खड़े हैं. कई सिंगर्स और फेमस सेलेब्स ने अपने शो, फिल्में और अन्य प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को या तो कैंसिल कर दिया है या पोस्टपोन कर दिया है.

इसी बीच बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. विशाल मिश्रा ने तुर्की और अजरबैजान नहीं जाने का कसम का लिया है.

‘शब्दों को मॉर्क कर लो’- विशाल मिश्रा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान द्वारा किए गए हाल के हमलों को देखते हुए विशाल मिश्रा ने कहा कि वह कभी भी तुर्की या अज़रबैजान में कदम नहीं रखेंगे. वो वहां न घूमने जाएंगे न ही वहां अपना कोई कॉन्सर्ट करेंगे. विशाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- ‘मैं कभी भी तुर्की और अज़रबैजान नहीं जाऊंगा! कोई छुट्टी नहीं, कोई कॉन्सर्ट नहीं! मेरे शब्दों को मॉर्क कर लो! कभी नहीं!!’

तुर्की की ट्रिप कैंसिल

विशाल मिश्रा के अलावा टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने भी एक पोस्ट शेयर कर बताया कि वो भारत और पाक की जंग में भारत के साथ खड़े हैं. इस तनाव में पाक का साथ देने वाले दुश्मन हैं. कुशाल टंडन ने पोस्ट कर बताया कि उनकी मां अपनी फ्रेंड्स के साथ तुर्की के ट्रिप पर जाने वाली थीं. लेकिन तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने की वजह से उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दिया है.

विशाल और कुशाल के अलावा EaseMyTrip के चेयरमैन निशांत पिट्टी ने भी लोगों से तुर्की और अजरबैजान की यात्रा न करने की अपील की. उन्होंने कहा- ‘यात्रा एक ताकतवर हथियार है, इसे उन देशों को मजबूत करने में इस्तेमाल न करें जो हमारा साथ नहीं देते.’

यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत के हमलों से पाक हुआ पस्त! विदेश मंत्री इशाक डार बोले- ‘हम पीछे हटने को तैयार, अगर..’

बता दें कि भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के पीएम को फोन कर उनकी नीतियों की तारीफ की थी, जिसने भारत में नाराजगी बढ़ा दी है.

ज़रूर पढ़ें