‘Sitaare Zameen Par’ जल्द YouTube पर, देखने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने पारंपरिक OTT प्लेटफॉर्म्स को दरकिनार करते हुए 1 अगस्त को अपनी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' YouTube पर रिलीज करने का फैसला किया है.
Sitaare Zameen Par

'सितारे ज़मीन पर' यूट्यूब पर होगा रिलीज

Sitaare Zameen Par: आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ अब सिनेमाघरों के बाद YouTube पर उपलब्ध होगी. यह फिल्म अगले महीने आमिर खान के आधिकारिक YouTube चैनल ‘Aamir Khan Talkies: Janta Ka Theatre’ पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत रिलीज होगी. दर्शकों को फिल्म देखने के लिए ₹100 का भुगतान करना होगा और यह टिकट 48 घंटे तक वैध रहेगा. यदि इस समय सीमा में फिल्म नहीं देखी गई, तो दोबारा भुगतान करना होगा.

OTT प्लेटफॉर्म्स को नजरअंदाज

आमिर खान ने पारंपरिक OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix और Amazon Prime Video को दरकिनार करते हुए 1 अगस्त को YouTube पर फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है. उनका मानना है कि थिएट्रिकल रिलीज के बाद OTT पर जल्दी रिलीज से सिनेमाघरों का व्यवसाय प्रभावित होता है. आमिर ने कहा-. ‘मैं थिएटर के प्रति वफादार हूं और सिनेमाई अनुभव को प्राथमिकता देता हूं.’ इस अनोखे कदम से वे सिनेमा को अधिक सुलभ और किफायती बनाना चाहते हैं.

फिल्म की थीम और कास्ट

‘Sitaare Zameen Par’ 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘Campeones’ का भारतीय रीमेक है. यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच गुलशन अरोड़ा की भूमिका में हैं, जो बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों की एक टीम को प्रशिक्षित करता है. फिल्म में जेनेलिया देशमुख, बृजेंद्र काला, और डोली अहलूवालिया के साथ-साथ 10 न्यूरोडायवर्जेंट डेब्यू एक्टर्स शामिल हैं. यह फिल्म समावेशिता, दोस्ती और परिवर्तन जैसे विषयों पर केंद्रित है.

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

इस साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘Sitaare Zameen Par’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. इसने पहले दिन ₹19.50 करोड़ की कमाई की और विश्वभर में ₹261 करोड़ का कलेक्शन किया, जो इसे 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाता है.

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का पोस्टर रिलीज, ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ जल्द ही पर्दे पर नजर आएगी, इंदौर में होगी 80 % शूटिंग

Aamir Khan Talkies: नया मंच

आमिर खान ने अपने YouTube चैनल ‘Aamir Khan Talkies’ को न केवल अपनी फिल्मों बल्कि अपने पिता ताहिर हुसैन की फिल्मों और टीवी शो ‘Satyamev Jayate’ के लिए भी एक मंच के रूप में लॉन्च किया है. ‘Satyamev Jayate’ मुफ्त में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, यह चैनल नए और उभरते फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्में रिलीज करने का अवसर देगा, जिससे सिनेमा को अधिक समावेशी बनाया जा सके.

ज़रूर पढ़ें