“मैं सुन्न हो गई थी”, Sonakshi Sinha ने साझा किया खौफनाक किस्सा, ‘भूत’ की मौजूदगी को किया महसूस
सोनाक्षी सिन्हा
Sonakshi Sinha: हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक बार भूत की मौजूदगी को महसूस कर चुकी हैं. जी हां एक फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान, उन्होंने कहा कि पहले वह ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करती थीं, लेकिन उस घटना के बाद उनका भूतों पर विश्वास पक्का हो गया.
भूत को महसूस कर चुकी हैं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी ने अपनी इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि सुबह के लगभग 4 बजे का समय था. मैं सो रही थी. वो होता है ना उस तरह का सोना था, जिसमें आप सोते हुए भी जागे रहते हैं. आप जानते हैं? आपकी आंखें बंद होती हैं, लेकिन दिमाग जगा होता है. ऐसा ही कुछ था. सुबह 4 बजे का समय रहा होगा. तब मुझे एहसास हुआ कि कुछ तो सामने खड़ा है.
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे बताया, “लेकिन उस समय आंख खोलकर देखने की हिम्मत नहीं हुई. मैं वो सब देखकर एकदम सुन्न पड़ गई थी. मैं हिल नहीं पा रही थी. और फिर, सुबह तक मेरी आंखें नहीं खुलीं. इससे मुझे झटका सा लगा.”
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2025: सुष्मिता सेन से लेकर करीना कपूर तक… बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की फिटनेस का राज है योग
‘निकिता रॉय’ में आएंगी नजर
सोनाक्षी जल्द ही फ़िल्म ‘निकिता रॉय’ में नज़र आने वाली हैं. यह एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फ़िल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. सोनाक्षी के साथ इस फिल्म में परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी नजर आएंगे.