कौन हैं Sonam Chhabra? जिन्होंने भारत में हुए आतंकी हमलों को कान्स के रेड कार्पेट पर उतारा, दुनिया को दिया खास मैसेज
सोनम छाबड़ा
Sonam Chhabra: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत से कई एक्टर-एक्ट्रेस और कई इन्फ्लुएंसर पहुंच रहे हैं. जो अपने स्टाइल से सभी कमरों का लेंस अपनी ओर खींच रहे हैं. इसी बीच सोनम छाबड़ा जोकि एक फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर के साथ एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने अपने दूसरी कान्स एंट्री पर न केवल कमरों का लेंस अपनी ओर खींचा बल्कि दुनिया भर को भारत में हुए आतंकी हमलों पर ध्यान डलवाया.
भारत टूटेगा नहीं
अभिनेत्री सोनम छाबड़ा ने 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में रेड कार्पेट पर अपनी अनोखी ड्रेस के जरिए भारत में हुए आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी, जिसने वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित किया. सोनम ने अपने आउटफिट के माध्यम से एक साहसिक और भावनात्मक संदेश दिया, जिसमें भारत में हुए प्रमुख आतंकी हमलों- 2008 मुंबई, 2016 उरी, 2019 पुलवामा, और 2025 पहलगाम (2008 Mumbai, 2016 Uri, 2019 Pulwama, और 2025 Pahalgam) का उल्लेख था. इसके साथ ही ‘Unbroken’ शब्द लिखा था, जो भारत की अटूट भावना को दर्शाता है.
If Aishwarya would have done something like this then it was justified the hype she got for applying sindoor. She literally didn't serve any purpose with that as most foreigners won't even bother to know what she has applied.
— LaLa (@LalaYSurya) May 23, 2025
Anyway, her name is Sonam Chhabra and hats off to her pic.twitter.com/Iq6DfhI3Kl
कान्स रेड कार्पेट पर उनका मैसेज
22 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में सोनम छाबड़ा ने एक ऐसी ड्रेस पहनी, जिस पर भारत में हुए आतंकी हमलों का जिक्र था. इस ड्रेस के जरिए उन्होंने न केवल आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी, बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दिया कि भारत इन हमलों के बावजूद अटूट और मजबूत है. उनकी इस पहल को साहसिक कदम माना गया. क्योंकि कान्स जैसे वैश्विक मंच, जो आमतौर पर ग्लैमर और फैशन के लिए जाना जाता है, पर इस तरह का सामाजिक और राजनीतिक संदेश देना जोखिम भरा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोनम की ड्रेस ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी. कई लोगों ने इसे देशभक्ति और साहस का प्रतीक मान रहे हैं तो कुछ एक्स पोस्ट्स में इसे ‘दिखावा’ कह रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि कान्स में एक साहसिक कदम इस तरह का संदेश उनके भविष्य को प्रभावित कर सकता था.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता Mukul Dev का 54 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
मालूम हो कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस हमले ने देश में आक्रोश पैदा किया. सोनम का यह कदम उसी भावना को वैश्विक मंच पर ले जाने का प्रयास था. उनकी ड्रेस पर लिखा ‘Unbroken’ भारत की इस भावना को दर्शाता है कि वह आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा.