40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर? जल्द कर सकती हैं प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

Second Time Sonam Kapoor Pregnancy: इस खबर से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है. हालांकि, सोनम ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा नहीं किया है.
Sonam Kapoor And Anand Ahuja

40 की उम्र में दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर

Second Time Sonam Kapoor Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. सोनम और उनके पति आनंद अहूजा बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर 40 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जल्द ही सोनम अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

दूसरी बार सोनम बनेंगी मां

इस खबर से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है. हालांकि, सोनम ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही सोनम अपनी प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं.

सोनम और आनंद की शादी साल 2018 में हुई थी

आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने मई 2018 में शादी की थी. उनकी शादी में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं. वहीं अगस्त 2022 में उनका पहला बच्चा हुआ था. बच्चे का नाम वायु है. जब से उनका बेटा हुआ है तब से सोनम अक्सर फैंस के बीच अपने मैटरनिटी सफ़र की झलकियां साझा करती रही हैं. वहीं डेडिकेटेड मां की भूमिका के साथ अपने ग्लैमरस ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी को भी बैलेंस करती रही हैं.

बेटे के बर्थडे पर इमोशनल नोट लिखा

इस साल अगस्त में सोनम ने अपने बेटे वायु के तीन साल के होने पर एक इमोशनल बर्थडे नोट लिखा था. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेबी बॉय, आप हमेशा ऐसे ही जिज्ञासु, काइंड, थॉटफुल और प्यारे बने रहो. मुझे उम्मीद है कि तुम हमेशा ढेर सारे प्यार, म्यूजिक और खुशियों से घिरे रहोगे. मम्मा लव्स यू टू द मून एंड बैक अगेन.

ये भी पढ़ें-ना सात फेरे, ना मांग में सिंदूर…फिर भी विधवा की तरह गुजारी पूरी जिंदगी, एक्ट्रेस नंदा कर्नाटकी की अनकही कहानी

सोनम का वर्क फ्रंट

सोनम के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखा और बाद में ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ जैसी हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अच्छा परफॉर्म किया. सोनम आखिरी बार 2023 में आई क्राइम-थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ में नज़र आई थीं, जो 2011 में आई इसी नाम की कोरियाई फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म से सोनम ने ‘द ज़ोया फैक्टर’ के बाद छह साल के करियर ब्रेक के बाद पर्दे पर वापसी की थी. इसके बाद, सोनम कपूर अनुजा चौहान के नॉवेल पर बेस्ड ‘बैटल फॉर बिट्टोरा’ में नजर आएंगीं.

ज़रूर पढ़ें