South Indian OTT Releases This Week: इस हफ्ते रिलीज होंगी ये धमाकेदार साउथ मूवी-सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट
उपकमिंग ओटीटी साउथ मूवी सीरीज
New South Indian OTT Releases This Week: ये हफ्ता साउथ मूवी-सीरीज लवर्स के लिए बेमिसाल रहने वाला है. इस हफ्ते ओटीटी पर कई बड़ी साउथ फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली है. इस लिस्ट में क्राइम से लेकर रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा तक सब शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि 15 सितंबर से 21 सितंबर के बीच कौन-कौन से प्लेटफार्म में कौन सी साउथ मूवीज और सीरीज रिलीज हो रही हैं.
पुलिस पुलिस
“पुलिस पुलिस” एक तमिल थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में एक पुलिसकर्मी अवैध रूप से एक अपराधी को पुलिस फोर्स में भर्ती कर काम पर रखता है. कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर ये सीरिज धोखे और खुलासे के एक एंटरटेनिंग रोलर कोस्टर की तरह है. इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 19 सितंबर, 2025 को जियो हॉटस्टार पर शुरू होगी.
हाउसमेट्स
हाउसमेट्स एक हॉरर, फैंटेसी और कॉमेडी मूवी है. इस फिल्म में न्यूली वेड कपल कार्तिक (दर्शन) और अनु (अर्शा चांदनी बैजू) साथ में खुशहाल ज़िंदगी शुरू करने के उनके सपने के लिए एक पुराना अपार्टमेंट खरीदते हैं. लेकिन सपना जल्द ही भयानक सुपरनैचुरल घटनाओं के आगे झुक जाते हैं. उन्हें ये जानकर हैरानी होती है कि उसी इमारत में रहने वाला एक और परिवार भी ऐसी ही भयावह घटनाओं का सामना कर रहा है. जैसे ही दोनों परिवार एकजुट होते हैं, उनके सामने दिल दहला देने वाला खुलासा होता है. ये फिल्म 19 सितंबर से जी5 पर देखी जा सकती है.
इंदिरा
इंदिरा एक तेलुगु क्राइम थ्रिलर मूवी है. इसमें वसंत रवि और सुनील मुख्य भूमिका में हैं. ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक पूर्व पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो अपनी देखने की शक्ति खो चुका है. फिर भी एक नकाबपोश सीरियल किलर को पकड़ने के लिए लगा हुआ है. ये फिल्म सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है. इसे 19 सितंबर से सन एनएक्सटी पर देखा जा सकता है.
टू मेन
टू मेन एक मलयालम थ्रिलर मूवी है. इसमें इरशाद अली और एमए निषाद ने अभिनय किया है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन सतीश कुमार द्वारा किया गया है. इसकी कहानी एक ड्राइवर और बिजनेसमैन की एक साथ यात्रा की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 19 सितंबर से मनोरमा मैक्स पर होगी.