South OTT Release This Week: Kantara से लेकर Lokah तक…इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ सिनेमा की ये धांसू फिल्में
इस ओटीटी पर रिलीज होंगे ये साउथ फिल्में
South OTT This Week Releases: साउथ इंडियन फिल्मों के दीवानों के लिए यह हफ्ता खास होने वाला है. अक्टूबर 2025 का यह आखिरी हफ्ता OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और ज़ी5 पर कुछ बेहद रोमांचक रिलीज़ लेकर आया है. इनमें ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’, धनुष की ‘इडली कडाई’ और कल्याणी प्रियदर्शन की ‘लोकह चैप्टर 1’ जैसी फिल्में शामिल हैं. जो फैंस को एंटरटेनमेंट का बड़ा डोज देंगी.
कंतारा चैप्टर वन
डायरेक्टर ऋषफ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा चैप्टर वन’ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 31 अक्तूबर के अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. फिल्म ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. यह साल 2025 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसे फैंस और क्रटिक्स ने भी खूब सराहा है. यह फिल्म 2022 में आई फिल्म कंतारा की प्रीक्वल है. इसमें ऋषफ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत और जयराम ने अहम रोल निभाए हैं.
लोकाह चैप्टर वन
मलयालम फिल्म लोकाह चैप्टर वन भी 31 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म जियो होटस्टार पर स्ट्रीम होगी. क्लायनी प्रियदर्शन स्टारर लोकाह एक सुपरहिरो फिल्म है. इसे डोमिनिक अरूण ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की और मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इसमें नसलेन, सैंडी, अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी, विजयराघवन, निथ्या श्री और सारथ सभा ने अहम रोल निभाए हैं.
इडली कढ़ाई
धनुष स्टारर तमिल कॉमेडी ड्रामा फिल्म इडली कढ़ाई आज से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म एक आम लड़के की कहानी दिखाती है जिसे फैंस और क्रटिक्स ने खूब सराहा है. फिल्म के स्क्रीनप्ले के साथ धनुष ने इसे डायरेक्ट भी किया है. इसमें नित्या मेनन, शालिनी पांडे, राजकिरण, और गीता कैलासम ने मुख्य किरदार निभाए हैं.
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 Release Date: ‘फैमिली मैन-3’ के फैंस का इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगा तीसरा सीजन
ब्लैकमेल
तमिल थ्रिलर फिल्म ब्लैकमेल इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म कल 30 अक्तूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सननैक्सट पर रिलीज होगी. जीबी प्रकाश कुमार स्टारर यह फिल्म 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इसे फैंस और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.