Spirit Movie Cast Fees: 300 करोड़ से बन रही ‘स्पिरिट’ के लिए प्रभास ने ली मोटी रकम, तृप्ति डिमरी को मिल रही इतनी रकम
'स्पिरिट' मूवी के लिए प्रभास ने ली मोटी फीस
Spirit Movie Budget: ‘बाहुबली’ फिल्म ने प्रभास (Prabhas) जैसे साउथ एक्टर्स को न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलाई और उन्हें पैन-इंडिया सुपरस्टार बनाया. यूं तो इस साल उनकी एक भी फिल्म नहीं आई, लेकिन आने वाले साल 2026 की शुरुआत में ही प्रभास की ‘द राजा साब’ फिल्म रिलीज होने वाली है. वहीं इस समय संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसमें कई बॉलीवुड एक्टर्स के होने की खबरें हैं. फीस के मामले में प्रभास की चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है कि प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए मोटी फीस ली है, जिससे वह भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं.
रणबीर कपूर से ज्यादा फीस ले रहे प्रभास
प्रभास आज के दौर में सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. जैसे ही उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, वैसे ही दर्शकों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. बता दें कि जब से वे ‘बाहुबली’ में हिट हुए हैं, तब से उन्हें कई बड़ी फिल्में मिल रही हैं. साथ ही उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है, जहां उन्होंने मोटी रकम वसूली है. वहीं इन दिनों प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए बहुत ज़्यादा पैसे लेने के कारण खबरों में हैं. प्रभास ने 300 करोड़ की ‘स्पिरिट’ की फिल्म के लिए रणबीर से भी ज़्यादा फीस ली है.
‘स्पिरिट’ के लिए प्रभास ने ली इतनी फीस
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. तृप्ति ने दीपिका पादुकोण के फिल्म से बाहर होने के बाद साइन किया था और फिल्म में काम करने का निर्णय लिया था. हाल ही में छपे न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए 160 करोड़ की भारी भरकम फीस ले रहे हैं, जिससे वह टॉलीवुड के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं. वहीं लीड रोल में दिखने वाली तृप्ति डिमरी को ‘स्पिरिट’ के लिए 4 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-‘मैं बहुत दुखी और परेशान हूं’, सितार टूटने के बाद एयर इंडिया पर भड़कीं अनुष्का शंकर
इस वजह से प्रभास की बढ़ रही फीस
प्रभास ने ‘आदिपुरुष’, ‘सलार’, ‘कल्कि 2898 AD’, और ‘द राजा साब’ जैसी फिल्मों के लिए बतौर फीस 100 से 150 करोड़ रुपए ही लिए. वो लगातार बॉलीवुड और साउथ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जिसके चलते ‘स्पिरिट’ फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस ले रहे हैं और उनकी फीस बढ़ रही है.