एक गलती और हवा में उड़ गई थीं श्रीदेवी… फरहान अख्तर को लगा ‘करियर खत्म’, वो किस्सा जब सेट पर छाया सन्नाटा

Farhan Akhtar interview: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने एक इंटरव्यू के दौरान वो किस्सा बताया जब फिल्म लम्हे की शूटिंग के दौरान एक गलती की वजह से श्रीदेवी उनके सामने फिसलकर गिर गई थीं. उस समय उन्हें लगा था कि करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.
Farhan Akhtar interview Sridevi fall incident Bollywood throwback

एक्टर फरहान अख्तर

Bollywood throwback news: ‘मोरनी बाग मा बोले आधी रात मा…’ साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हें’ का यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. इस फिल्म के गाने जितने हिट हुए उतना ही इस फिल्म ने भी लोगों के दिल में जगह बनाई. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस मूवी में अभिनेता-निर्माता फरहान अख्तर ने भी असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में फरहान अख्तर ने श्रीदेवी से जुड़ा वो किस्सा शेयर किया, जिस समय उन्हें लगा था कि उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.

फरहान खान की एक गलती और श्रीदेवी…

एक इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया साल 1991 में यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म ‘लम्हे’ में फरहान ने सिनेमैटोग्राफर मनमोहन सिंह के असिस्टेंट तौर पर काम किया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान सरोज खान एक जोशीला डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ कर रही थीं. रिहर्सल के दौरान मनमोहन सिंह को फर्श पर एक दाग दिखा. उन्होंने किसी से उसे साफ करने को कहा. सबसे करीब फरहान थे. वो झुककर पोछा लगाने लगे.

‘अब सब खत्म’

फरहान ने आगे बताया कि उसी समय अचानक श्रीदेवी उस जगह से गुजरीं. फरहान का ध्यान नहीं रहा. पोछा गीला था. ऐसे में श्रीदेवी का पैर फिसला और अगले ही पल वो हवा में उड़ती हुईं फर्श पर जा गिरीं. इसके बाद पूरा सेट सन्न रह गया. सुई गिरे तो आवाज सुनाई देती. फरहान की सांसें रुक गईं. उन्हें लगा, बस अब सब खत्म.

‘मुझे लगा आज यहीं जेल हो जाएगी…’

इंटरव्यू के दौरान इस किस्से को शेयर करते हुए फरहान ने कहा-‘मैं कौन होता हूं श्रीदेवी को गिराने वाला! मुझे लगा आज यहीं जेल हो जाएगी या फिल्म इंडस्ट्री से बाहर का रास्ता.’

ये भी पढ़ें- Dharmendra’s Health Deteriorates: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर, ICU वेंटीलेटर पर किए गए शिफ्ट

श्रीदेवी ने कैसे किया रिएक्ट

सवाल उठा कि इस हादसे के बाद श्रीदेवी ने कैसे रिएक्ट किया. फरहान ने बताया कि आगे जो हुआ वो सबसे खूबसूरत याद बन गई. उन्होंने बताया कि गिरने के बाद श्रीदेवी उठीं, मुस्कुराईं और बोलीं- ‘कोई बात नहीं बेटा, ऐसा तो होता है.’ फिर पूरा सेट हंस पड़ा.

‘मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा’

फरहान अख्तर ने आगे कहा- ‘श्रीदेवी मैम ने मुझे सिर्फ उस दिन नहीं बचाया, मेरे अंदर विनम्रता और सिनेमा के प्रति सम्मान डाला. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. सच में मेरा करियर उन्हीं की वजह से बना.’

ज़रूर पढ़ें