Pushpa 2 The Rule के प्रीमियर शो में भगदड़, एक महिला की मौत, कई घायल, अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे थे फैंस

Pushpa 2 The Rule: आज 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4 दिसंबर की रात से ही शो लगने शुरु हो गए थे. पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म पुष्पा-2 द रूल साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है.
Pushpa 2 The Rule

Pushpa 2 The Rule

Pushpa 2 The Rule: सूपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा-2 द रूल आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को शानदार शुरुआती रिस्पांन्स मिला है. आज 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4 दिसंबर की रात से ही शो लगने शुरु हो गए थे. पुष्पा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म पुष्पा-2 द रूल साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है.

फैंन्स के बीच पुष्पा-2 के क्रैज को इस बात से समझा सकता है कि इसकी एडवांस बुकिंग 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की हुई थी. फिल्म को लेकर फैन्स का प्यार सोशल मीडिया और थिएटर्स में साफ दिखाई दे रहा है, लेकिन एक परिवार के लिए भारी पड़ गई है.

प्रीमियर शो में मची भगदड़

4 दिसंबर की रात को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 का प्रीमियर शो लगाया था. फिल्म के इस प्रीमियर शो में अल्लू अर्जुन भी आए थे. अल्लू अर्जुन को देखने उमड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई. रेवती (39) अपने एक बच्चे के साथ इस भगदड़ की शिकार हो गई. वो अपने बच्चों और पति के साथ फिल्म देखने पहुंची थी.

अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने पर भगदड़ मची और रेवती अपने बच्चे के साथ दब गई. उनके बेहोश होने के बाद पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने रेलती के मृत घोषित कर दिया. बच्चे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में Vikrant Massey का यू-टर्न, कहा- नहीं ले रहा रिटायरमेंट, मैं तो केवल…

ज़रूर पढ़ें