आमिर के बेटे से लेकर ऋतिक की बहन तक ने की एंट्री, जानें 2024 में किन Star Kids ने किया Bollywood Debut

Bollywood Debut: इस साल भी कई न्यूकमर आए हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. वहीं कुछ की फिल्म तो इस साल फ्लोर पर नहीं आई, लेकिन इन स्टार्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट से खूब सुर्खियां बटोरी.
Bollywood Debut

इस साल भी कई न्यूकमर आए हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है

Bollywood Debut: बॉलीवुड में हर साल कई सेलेब्स डेब्यू (Celebs Debut) करते हैं. जिनमें से कुछ हिट साबित होते हैं तो कुछ फ्लॉप. इस साल भी कई न्यूकमर आए हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. वहीं कुछ की फिल्म तो इस साल फ्लोर पर नहीं आई, लेकिन इन स्टार्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट से खूब सुर्खियां बटोरी. देखिए किस-किस का नाम है इस लिस्ट में.

  • नितांशी गोयल: लिस्ट में सबसे पहला नाम है किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस नितांशी गोयल का. नितांशी की डेब्यू फिल्म शानदार रही है. इस फिल्म को ऑस्कर्स में भी नॉमिनेट किया गया है.
  • जुनैद खान: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इसी साल डेब्यू किया है. उनकी महाराजा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें जुनैद ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है. अब वह जल्द ही खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
  • अभय वर्मा: हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इस फिल्म में अभय वर्मा ने डेब्यू किया है. अभय की इस फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है.

यह भी पढ़ें: सालों तक किया डेट, फिर 2024 में हुए एक, देखें बॉलीवुड के Newlywed Couples की लिस्ट

  • लक्ष्य: एक्टर लक्ष्य ने फिल्म किल से डेब्यू किया है. किल में लक्ष्य की एक्टिंग बहुत ही शानदार थी. उन्होंने एक्शन भी बहुत शानदार किया है. हीरो बनकर लक्ष्य हर जगह छा गए.
  • पश्मीना रोशन: ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई और न ही पश्मीना की एक्टिंग फैंस को कुछ खास पसंद आई है.
  • अंजिनी धवन: वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इंडस्ट्री में इस साल कदम रखा है. उनकी फिल्म बिन्नी एंड फैमिली इसी साल रिलीज हुई है. फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.

ज़रूर पढ़ें