Suhana Khan: लैंड डील में फंसीं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, खरीदी थी किसानों के लिए अलॉट जमीन!
Suhana Khan Farmland: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhan Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्में नहीं, बल्कि अलीबाग में करोड़ों रुपये की जमीन खरीद से जुड़ा है. जिस कारण वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. आरोप है कि सुहाना ने बिना उचित अनुमति के कृषि भूमि खरीदी, जो महाराष्ट्र के कानूनों का उल्लंघन माना जा रहा है. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, और सौदा रद्द होने या जुर्माना लगने की संभावना जताई जा रही है.
12.91 करोड़ की जमीन का मामला
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अलीबाग के थल गांव में खरीदी गई 12.91 करोड़ रुपये की जमीन को लेकर कानूनी विवाद में फंस गई हैं. यह जमीन मूल रूप से सरकार द्वारा किसानों को खेती के लिए आवंटित की गई थी. आरोप है कि सुहाना ने बिना उचित सरकारी अनुमति के इस जमीन को खरीदा, जो महाराष्ट्र के कानूनों का उल्लंघन माना जा रहा है.
जमीन का सौदा और विवाद
सुहाना ने यह जमीन मई 2023 में अंजलि, रेखा और प्रिया खोटे नाम की तीन बहनों से खरीदी थी, जिन्हें यह संपत्ति उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी. इस सौदे के लिए सुहाना ने 77.46 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई. हालांकि, रजिस्टर्ड दस्तावेजों में सुहाना को ‘किसान’ के रूप में दर्शाया गया, जबकि वह वास्तविक किसान नहीं हैं. महाराष्ट्र के कानून के मुताबिक, केवल किसान ही ऐसी कृषि भूमि खरीद सकते हैं और इसके लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक है.
जांच के आदेश
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश शिर्के ने अलीबाग तहसीलदार से निष्पक्ष जांच रिपोर्ट मांगी है. वकील विवेक ठाकुर ने इस सौदे पर आपत्ति जताते हुए जिला कलेक्टर से जमीन को सरकार को वापस करने की मांग की है. जांच के बाद इस सौदे को रद्द करने या जुर्माना लगाने की संभावना है.
देजा वु फार्म प्राइवेट लिमिटेड की भूमिका
जमीन का यह सौदा देजा वु फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके डायरेक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की मां और भाभी हैं. सुहाना ने अलीबाग में इससे पहले समुद्र तट के पास 10 करोड़ रुपये की एक और संपत्ति भी खरीदी थी, जो अब इस विवाद के कारण चर्चा में है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं TV पर रोना चाहती हूं, मेरा गुस्सा हमेशा मेरे पैरों तले रहता है…’ बिग बॉस को लेकर बोलीं तान्या मित्तल
सुहाना का करियर
सुहाना खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. यह उनकी दूसरी फिल्म होगी, क्योंकि उनकी पहली फिल्म ‘द आर्चीज’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इस विवाद पर अभी तक सुहाना या शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.