वर्किंग डे पर सनी पाजी की ‘Jaat’ ने मचाया धमाल, फिर भी नहीं तोड़ पा रहे अपना पुराना रिकॉर्ड

'Jaat' Movie Collection: वर्किंग डे यानी सोमवार को 'जाट' ने अच्छी कमाई की है. मूवी सनी पाजी की है, इसलिए छुट्टी हो या वर्किंग डे कमाई तो शानदार ही करेगी.
Jaat

जाट

‘Jaat’ Movie Collection: जब बात सनी देओल की हो तो उनकी फिल्म का हिट होना तो बनता ही है. हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ अच्छी कमाई कर रही है. शुक्रवार 10 अप्रैल यानी महावीर जयंती के दिन थियटर में ‘जाट’ रिलीज हुई थी. सरकारी छुट्टी होने की वजह से इस मूवी ने काफी अच्छी कमाई की. इसके बाद लोगों का मानना था कि वर्किंग डे यानी सोमवार को यह मूवी अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी, लेकिन लोग ये भूल गये थे कि मूवी सनी पाजी की है. छुट्टी हो या वर्किंग डे कमाई तो शानदार ही करेगी.

मेकर्स ने की थी तगड़ी प्लानिंग

‘जाट’ थिएटर में अच्छी कमाई कर रही है तो इसका सारा क्रेडिट उनके मेकर्स को जाता है. क्योंकि उन्होंने ऐसे दिन फिल्म रिलीज की जिस दिन छुट्टी थी. इसके बाद वीकेंड यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी पड़ गई. ‘जाट’ ने इन तीन दिनों में अच्छी कमाई की. लोगों का मानना था कि फिल्म सोमवार को उतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी, लेकिन मेकर्स ने इसका इंतजाम पहले से सोच रखा था. सोमवार को कई जगह अंबेडकर जंयती की छुट्टी थी, जिसका फायदा ‘जाट’ को मिला.

शुक्रवार से ज्यादा सोमवार को हुई कमाई

माना जाता है कि यदि कोई फिल्म वर्किंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर जाए तो वह फिल्म बाक्स ऑफिस पर कुछ नया कमाल करेगी. ऐसा ही हुआ है ‘जाट’ मूवी के साथ. इसने शुक्रवार से ज्यादा सोमवार को अधिक कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 7 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर 5वे दिन यानी सोमवार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. अगर ‘जाट’ के अब तक के टोटल नेट कलेक्शन की बात करें तो अब तक की कुल कमाई 47 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: Salman Khan को धमकी देने वाला वडोदरा से गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला

अभी भी गदर 2 से पीछे है ‘जाट’

‘जाट’ फिल्म की शुरुआत ‘गदर 2’ की तुलना में काफी फीकी हुई है. सनी की फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन लोगों को दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली थी. ‘गदर 2’ ने पहले दिन ही बाक्स ऑफिस में 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं ‘जाट’ के पहले दिन की कमाई सिर्फ 7 करोड़ रुपये है. ‘जाट’ की शुरुआत भले ही बाक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ की तरह ब्लाकबस्टर न हुई हो, लेकिन पहले वीकेंड पर फिल्म में खुद को सभाल लिया. अब देखना यह होगा कि क्या आने वाले दिनों में ‘जाट’ अपनी रफ्तार तेज कर पाएगी है या नहीं.

ज़रूर पढ़ें