‘पहले की ओर अब की सरकार में फर्क…’ दिशा सालियान केस की CBI जांच की मांग पर बोले सुशांत सिंह राजपूत के पिता

Disha Salian Case: दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हिघ्त कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने BHC में एक याचिका दायर की है. जिसमें शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे पर FIR और दिशा के केस की CBI जांच की मांग की है.
KK Singh on Disha Salian Case

दिशा सालियान मामले पर केके सिंह का बयान

Disha Salian Case: साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत हुई थी. जिसे मुंबई पुलिस ने सुसाइड केस बताया था. दिशा के पिता सतीश सालियान ने इसे मान लिया था. मगर अब अचानक इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने BHC में एक याचिका दायर की है. जिसमें शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे पर FIR और दिशा के केस की CBI जांच की मांग की है.

मुख्यमंत्री अपने स्तर पर सही करेंगे- केके सिंह

अब इस मामले पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का बयान सामने आया है. दिशा सालियान मामले पर सुशांत सिंह के पिता ने कहा- ‘पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी.’ बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता…उन्होंने जो किया है ठीक किया है. इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है. वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे.’

बता दें, 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी. वह अपने घर के कमरे में मृत पाए गए थे. एक्टर के मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. अब इस मामले को लगभग पांच साल पूरे होने को हैं. एक्टर की मौत से पहले 8 जून को दिशा की मौत हुई थी. अब इस मामले में दिशा के पिता का कहना है कि इस केस में आदित्य ठाकरे की संलिप्तता है. सबूतों से छेड़छाड़ की गई. दिशा के पिता की BHC में दायर याचिका के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है. कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं.

गंदी राजनीति राज्य को नाम बदनाम कर रही- संजय राउत

दिशा सालियान के पिता की याचिका पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा है कि मैंने पुलिस जांच देखी है और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं. उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है. पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है. ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया. औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं. यह गंदी राजनीति हमारे राज्य को नाम बदनाम कर रही है.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया पर की पैसों की बरसात, इतने करोड़ कैश प्राइज मनी किया अनाउंस

अदालत के आदेश का पालन होगा- BJP

वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने इस मामले पर कहा कि अदालत के आदेश का पालन किया जाएगा. मंत्री उदय सामंत ने कहा- ‘इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना और राजनीति करना सही नहीं है.’

ज़रूर पढ़ें