‘हिरासत में लिए गए शख्स का सैफ अली खान पर हमले से कोई संबंध नहीं’- मुंबई पुलिस ने कहा- किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को 16 जनवरी की आधी रात 6 बार चाकू मारकर घायल करने वाले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया था. इसके बाद दावा किया जा रहा था कि यही संदिग्ध हमलवार हो सकता है. लेकिन, मुंबई पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने कहा है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है.
इसके पहले जो जानकारी आई थी, उसके मुताबिक, संदिग्ध का नाम शाहिद बताया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा था कि शाहिद पर पहले से 5 हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं. हालांकि, अब पुलिस ने इस बात को कंफर्म किया है कि शाहिद वो शख्स नहीं है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
यह भी पढ़ें: रिलीज के बाद भी नहीं थम रहा ‘Emergency’ पर विवाद, पंजाब में बैन की मांग के बीच कैंसिल हुए शो, SGPC कर रही विरोध
जानें पूरा मामला
16 जनवरी की रात 2 बजे सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स घुस गया था. इस अनजान शख्स को घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. सैफ अली खान ने शख्स का सामना किया और हाथापाई के बाद शख्स ने एक्टर को चाकू मार दिया. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.