Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर के ससुर को ब्रेन हैमरेज, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये अपील
स्वरा भास्कर
Swara Bhaskar: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपने फैंस और शुभचिंतकों से उनके ससुर के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है. उनके ससुर को ब्रेन हैमरेज हुआ है और उनकी सर्जरी की गई है. इस मुश्किल समय में, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके स्वास्थय की जानकारी दी है और परिवार के लिए समर्थन मांगा है.
स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति फहाद अहमद के पिता और उनके ससुर को पिछली रात ब्रेन हैमरेज हुआ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, आज सुबह उनकी सर्जरी की गई है. एकट्रेस ने आगे बताया की उनके पति इस पारिवारिक इमरजेंसी में व्यस्त हैं और कुछ दिनों के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
प्रार्थना का किया अनुरोध
स्वारा भास्कर ने अपनी इस पोस्ट में फैंस से उनके ससुर को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा, “कृपया अंकल को अपनी प्रार्थनाओं में रखें.” स्वरा भास्कर ने इस कठिन समय में अपने परिवार की प्राइवेसी बनाए रखने की भी बात कही.
स्वरा और उनके पति फहाद अहमद ने स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकता इस समय पूरी तरह से पारिवारिक आपातकाल पर ध्यान केंद्रित करना है. यह स्पष्ट है कि इस अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट ने परिवार को एक मुश्किल दौर में ला दिया है.
यह भी पढ़ें: कृति-धनुष की ‘तेरे इश्क में’ मूवी का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दूसरे दिन ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार
फैंस ने दिखाया सपोर्ट
फैंस ने तुरंत एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और उनके ससुर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पूरा बॉलीवुड और उनके चाहने वाले इस समय स्वरा और उनके परिवार के साथ खड़े हैं और उनके ससुर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.