‘मैं TV पर रोना चाहती हूं, मेरा गुस्सा हमेशा मेरे पैरों तले रहता है…’ बिग बॉस को लेकर बोलीं तान्या मित्तल
तान्या मित्तल
Tanya Mittal Bigg Boss: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह TV पर रोना चाहती हैं. उन्हें याद नहीं कि वह आखिरी बार कब रोई थी.
‘कार्तिक आर्यन की तरह सुपरस्टार बनना’
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और बिग बॉस-19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने इंडिया टुडे के इंटरव्यू देते हुए कहा- ‘हर कोई मुंबई एक ही सपने के साथ आता है. ग्वालियर से कार्तिक के बाद कोई सुपरस्टार नहीं उभरा. मैं उस जगह को भरना चाहती हूं.’
‘मैं TV पर रोना चाहती हूं…’
इंटरव्यू के दौरान तान्या ने बिग बॉस हाउस में होने वाले झगड़ों को लेकर कहा- ‘मैं सच में TV पर रोना चाहती हूं. मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब रोई थी. अब बहुत हो गया एक मजबूत औरत का किरदार निभाना. अब मैं और भी ज्यादा लोगों के साथ घुलना-मिलना चाहती हूं. लोग यह भी मानते हैं कि मैं बहुत प्यारी हूं. लेकिन मेरा गुस्सा हमेशा मेरे पैरों तले जमीन पर रहता है. इसलिए, मेरे स्तर से बाहर की कोई भी बात, उन्हें झेलनी पड़ेगी.’
शो की तैयारी और सलाह
वहीं, इस इंटरव्यू के दौरान तान्या ने बताया कि उन्होंने शो के बारे में पहले से ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई क्योंकि वह चुनौतियों का सामना करना पसंद करती हैं. उनके फैंस ने उन्हें सलाह दी कि शो से गरिमा के साथ बाहर आ जाएं और झगड़े से बचें. सिर्फ कैमरे के लिए छवि न बनाएं. लेकिन तान्या ने इस सलाह पर लोगों के लिए कहा कि एक दिन में बाहर हो जाओ, लेकिन वैसे ही रहो जैसे हो.
ये भी पढ़ें- क्यों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही चंबल की लड़की, आखिर कौन है तान्या मित्तल?
विवादों में घिरी थी तान्या
हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले पर तान्या के बयान ने नया विवाद खड़ा किया, जिसके चलते उन्हें कई बड़े विज्ञापनों और UP-MP टूरिज्म से हाथ धोना पड़ा. साथ ही उनका काफी विरोध भी हुए. इस पर तान्या ने कहा- ‘मैं नियति में विश्वास रखती हूं. अगर यह नहीं हुआ होता, तो मैं सलमान खान के साथ बिग बॉस में न होती. जब कुछ जाता है, तो वह बेहतर चीजों के लिए जगह बनाता है. यह कॉन्ट्रैक्ट टूटने के बाद उन्हें झारखंड और अन्य राज्यों से मौके मिले. अगर वह न हुआ होता, तो मैं सलमान खान की फैन होने के बावजूद उनके साथ न होती.’
ये भी पढ़ें- पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 साल की उम्र में कैंसर से हारी जंग
विनर बनने पर क्या बोलीं तान्या?
इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे बिग बॉस विनर बनने और ट्रॉफी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘मैं इस विश्वास के साथ शो में आई हूं कि वह ट्रॉफी घर ला सकती हूं. विनर वह नहीं होता जिसके पास ट्रॉफी होती है. विनर वह होता है जो अपनी कमियों को स्वीकार करता है. अब तक, मैं सिर्फ अपनी अच्छाइयों को जानती थी. बिग बॉस मुझे मेरी कमजोरियां दिखाएगा. जैसे ही मैं उन पर काम करूंगी, मैं विजेता बन जाऊंगी.’