Salman Khan की मच अवेटेड फिल्म “सिकंदर” का टीजर रिलीज, बर्थडे पर फैंस के लिए बड़ा तोहफा
Salman Khan: सिकंदर का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस टीजर में सलमान खान अपने ट्रेडमार्क “भाईजान” अवतार में नजर आ रहे हैं. करीब दो मिनट से कम के इस वीडियो में सलमान एक गन्स से भरे कमरे में स्वैग के साथ चलते दिखाई देते हैं.
टीजर में उनका एक दमदार डायलॉग भी सुनाई देता है, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है.” टीजर में सलमान अपने दुश्मनों को सबक सिखाते नजर आते हैं. ऐक्शन से भरपूर इस टीजर में सलमान का दमदार अंदाज एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने को तैयार है.
टीजर के रिलीज शेड्यूल में बदलाव
पहले इस फिल्म का टीजर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर, 27 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाना था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 26 दिसंबर की रात निधन की खबर के बाद मेकर्स ने इस टीजर के रिलीज को आगे बढ़ा दिया. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा के सम्मान में टीजर को 28 दिसंबर की शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज किया जाएगा. इस फैसले की फैंस ने काफी सराहना की.
सिकंदर की स्टारकास्ट और कहानी
फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी, जिन्होंने “पुष्पा 2” में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. इनके अलावा, फिल्म में सुनील शेट्टी, सत्यराज, शरमन जोशी, और काजल अग्रवाल जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है, जो इससे पहले सलमान खान के साथ “किक” में काम कर चुके हैं. डायरेक्शन की कमान साउथ के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, जो “अकीरा” और “गजनी” जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पहले दिन से ही विवादों में घिरी Pushpa 2 के मेकर्स ने 22 दिन बाद हटाया ये गाना, जानें क्यों उठाना पड़ा ये कदम
रिलीज डेट और फैंस की उम्मीदें
सलमान खान की “सिकंदर” साल 2025 की ईद पर रिलीज होगी. यह फिल्म सलमान के फैंस के लिए ईदी की तरह होगी. टीजर ने दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म साबित होगी. टीजर देखकर कहा जा सकता है कि “सिकंदर” बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.