The Fantastic: Four First Steps On OTT: सुपरहीरो फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ OTT पर हुई रिलीज, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर दिखेगी
'द फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स फिल्म' ओटीटी पर रिलीज हुई
The Fantastic: Four First Steps On OTT: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आया है. ‘द फैन्टैस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्म आज से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को आप कई भाषा में आसानी से देख सकते हैं. अगर आप एडवेंचर और थ्रिल का मज़ा लेना चाहते हैं, तो यह फिल्म मिस न करें.
यहां दिखेगी ‘द फैन्टैस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्म
बता दें कि सुपरहीरो फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सुपरहीरो फिल्म के लवर ने इसे खूब पसंद किया था. वहीं आज से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी उपलब्ध होगी. जियो हॉटस्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी है. अब ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ के लवर फिल्म को बिना सिनेमाघर गए घर पर ही मोबाइल से देख सकेंगे.
“सच्चा प्यार बार-बार नहीं मिलता”, सलमान खान की इस सलाह ने बचाया था विराट-अनुष्का का रिश्ताये भी पढ़ें-
‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्म की कहानी
‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ की कहानी मार्वल के पहले परिवार- रीड रिचर्ड्स, सू स्टॉर्म, जॉनी स्टॉर्म और बेन ग्रिम – के परिचय पर केंद्रित है, जो एक रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक दुनिया में अपने सुपरपावर को संतुलित करते हुए गैलेक्टस नामक अंतरिक्ष राक्षस से लड़ते हैं. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में पेड्रो पास्कल (रीड रिचर्ड्स), वैनेसा किर्बी (सू स्टॉर्म), जोसेफ क्विन (जॉनी स्टॉर्म), और एबन मॉस-बचराच (बेन ग्रिम) शामिल हैं. वहीं ‘द फैंटेस्टिक फोर’ की पहली फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी इसके बाद 2007 में ‘राइज ऑफ द सिल्वर सर्फर’ रिलीज हुई.