बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन चला ‘द डिप्लोमैट’ का जादू; दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म की स्टोरी
'द डिप्लोमैट' का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन अच्छा रहा
‘The Diplomat’ Box Office Collection: जॉन अब्राहम की इस साल की पहली फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हो गई है. 14 मार्च को होली के दिन पर्दे पर आई इस फिल्म का पहले ही दिन कलेक्शन ठीक रहा. ‘छावा’ जैसी मूवी होते हुए भी जॉन की फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है.
पहले ही दिन 4 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन
‘द डिप्लोमैट’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना असर छोड़ने में कामयाब रही. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4 करोड़ 3 लाख रुपये रहा. ये कलेक्शन तब हुआ है जब लोग त्योहार मनाने में व्यस्त थे. जहां एक और हिंदू होली खेल रहे थे वहीं दूसरी तरफ मुसलमान रमजान में जुमे की नमाज अदा करने गए थे. वीकेंड को देखते हुए फिल्म अगले कुछ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
ये भी पढ़ें: ‘पत्नी की दूसरे के साथ अश्लील चैट कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता’; HC ने कहा- शादी में आपसी सम्मान और विश्वास जरूरी
रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है फिल्म
‘द डिप्लोमैट’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है और एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है. हालांकि बीच में फिल्म आपको थोड़ी धीमे जरूर लग सकती है. फिल्म में एक भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाई गई है. एक भारतीय लड़की को पाकिस्तान में धोखे से कैद कर लिया जाता है. जिसके छुड़ाने के लिए भारतीय डिप्लोमैट पाकिस्तान जाता है. फिर भारत की विदेश मंत्री की मदद से लड़की को पाकिस्तान की कैद से मुक्त कराया जाता है. जॉन अब्राहम अपने एक्शन रोल के लिए जाने जाते हैं लेकिन यहां वह फिल्म के मुताबिक संयमित नजर आए.
इन कलाकारों ने फिल्म में अभिनय किया
फिल्म में जॉन अब्राहम ने भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह का किरदार निभाया है. जबकि सादिया खतीब ने भारतीय लड़की उज्मा अहम के रोल में नजर आईं. फिल्म के डायरेक्टर शिवम नायर हैं. इसके अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अभिनय किया है.