पहले दिन से ही विवादों में घिरी Pushpa 2 के मेकर्स ने 22 दिन बाद हटाया ये गाना, जानें क्यों उठाना पड़ा ये कदम

Pushpa 2 Controversy: फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने अब फिल्म के एक गाने को डिलीट कर दिया है. हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने 'दमुन्ते पट्टुकोरा' को लेकर विवाद खड़ा हो गया.
Pushpa 2

Pushpa 2 Controversy: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां फिल्म कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं दूसरी ओर रिलीज के पहले दिन से विवादों में घिरी Pushpa 2 की मुश्किलें खत्म नहीं हुई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के मेकर्स ने अब फिल्म के एक गाने को डिलीट कर दिया है. हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने ‘दमुन्ते पट्टुकोरा’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया. तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

लेकर क्यों मचा बवाल

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर दिन नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रही हो, लेकिन फिल्म को लेकर विवाद खत्म ही नहीं हो रहे हैं. 4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि दूसरी ओर इसके रिलीज हुए गाने ‘दमुन्ते पट्टुकोरा’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस गाने में ‘पुष्पाराज’ ‘शेखावत’ को चुनौती दे रहे हैं. वो कहते हैं, ‘अगर तुममें हिम्मत है, तो मुझे पकड़ लो’.

फिल्म का ये गाना फहाद फासिल के किरदार एसपी भंवर सिंह शेखावत के लिए बनाया गया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यह बवाल मचा है कि इस गाने के थ्रू मेकर्स और अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बवाल को देखते हुए मेकर्स ने इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया है. नेटिजन्स इस गाने पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या मेकर्स संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुलिस अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं. बस इसी विवाद के चलते गाने को फिल्म रिलीज के 22 दिन बाद हटा लिया गया है.

थिएटर के बाहर क्यों हुआ था भगदड़ ?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ का प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई थी. इसी भगदड़ में उसका 8 साल का बेटा भी गंभीर रुप से घायल हो गया था. इस भगदड़ का कारण पुलिस ने बताया कि अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए थे. इसके बाद उन्हें देखने के लिए वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. इस मामले में अल्लू अर्जुन पर कानूनी कार्रवाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना के बाद उनको 13 दिसंबर, 2024 को गिरफ्तार भी किया गया था. और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. हालांकि, उनको उसी दिन हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी. इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन सहित कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये Actresses शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, जाने लिस्ट में Alia, Neha के अलावा और कौन-कौन ?

फिल्म बना रही कमाई के नए रिकार्ड्स

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म पुष्पा 2 भले ही विवादों से घिरी हुई है, लेकिन फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इसने 22 दिनों के अंदर ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वर्ल्डवाइड 1700 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

ज़रूर पढ़ें