Salman Khan को धमकी देने वाला वडोदरा से गिरफ्तार, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला
सलमान खान
Salman Khan: सोमवार, 14 अप्रैल को सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. सलमान को धमकी वाला मैसेज वडोदरा से भेजा गया था.
26 साल के युवक ने दी धमकी
बॉलीवुड एक्टर को धमकी देने वाले शख्स की उम्र महज 26 साल है. सोमवार को उसने वर्ली ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था. मैसेज में उसने लिखा था- ‘घर में घुसकर मारूंगा. सलमान खान की कार को बम से उड़ा दूंगा.’ इसके अलावा वर्ली पुलिस को कॉल भी किया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने लिया हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने समन भेजा था. मगर जब ये मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि युवक का नाम अभी सामने नहीं आया है.
युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं
पकड़े गए युवक के परिवार वालों का दावा किया है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हैं. वह मानसिक रूप से कमजोर है. परिवार का कहना है कि उसका इलाज भी चल रहा है. अब पुलिस इन तथ्यों की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: ‘तुम में किसका DNA…?’ राणा सांगा के बाद सांसद रामजीलाल सुमन का एक और विवादित बयान
धमकी के बाद सलमान ने शेयर की पोस्ट
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसे सलमान का जवाब माना जा रहा है. पोस्ट में सलमान अपनी दमदार बॉडी और फिटनेस दिखाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं. बता दें कि सलमान को लगातार मिलने वाली धमकियों के बाद से उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.