Teaser: हनीमून पर सोनम ने राजा रधुवंशी को क्‍यों मारा, क्‍या है नीले ड्रम की असली कहानी? सच कर देगा हैरान

Teaser: हनीमून से हत्या नाम की इस सीरीज के टीजर में नीले ड्रम में शव छिपाने जैसी खौफनाक वारदातों की झलक दिखाई गई है.
HoneymoonSeHatya

हनीमून से हत्या

Teaser: उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्याकांड ने जिस तरह पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, उसी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना पर आधारित एक नई डॉक्यू-सीरीज का टीजर सामने आ गया है. हनीमून से हत्या नाम की इस सीरीज के टीजर में नीले ड्रम में शव छिपाने जैसी खौफनाक वारदातों की झलक दिखाई गई है. साथ ही राजा रघुवंशी मर्डर केस की झांकियां भी इसमें शामिल हैं.

टीजर में दिखे एक औरत के अलग-अलग रूप

टीजर यह दिखाने की कोशिश करता है कि एक औरत के कितने अलग-अलग रूप हो सकते हैं और हालात के हिसाब से वह कैसे बदल जाती है. इसकी शुरुआत एक प्रभावशाली संवाद से होती है, जिसमें कहा गया है कि औरत मां भी है, बहन भी, लक्ष्मी और सरस्वती भी, तो जरूरत पड़ने पर काली का रूप भी धारण कर सकती है. आगे टीजर में उन महिलाओं की कहानियां सामने आती हैं, जो पत्नी से कातिल बन जाती हैं और अपने प्रेम या स्वार्थ के लिए पति की हत्या की साजिश रचती हैं.

सोशल मीडिया से पूरी तरह अलग है सच्‍चाई

डॉक्यू-सीरीज में यह भी बताया गया है कि इन मामलों को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर कई तरह की कहानियां सामने आईं, लेकिन असल सच्चाई उससे कहीं ज्यादा डरावनी और जटिल है. इसमें न सिर्फ हत्याओं की घटनाओं को दिखाया गया है, बल्कि उन मानसिक कारणों की गहराई से पड़ताल भी की गई है, जिनकी वजह से ये अपराध हुए.

इस सीरीज के जरिए दर्शकों को उन शादियों की परतें भी देखने को मिलेंगी, जो बाहर से खुशहाल नजर आती हैं, लेकिन उनके भीतर काले और भयावह राज छिपे होते हैं. सौरभ हत्याकांड से लेकर राजा रघुवंशी मर्डर केस तक, कई चर्चित मामलों की अनकही और अनसुनी सच्चाइयों को सामने लाने का दावा किया गया है.

ZEE5 पर 9 जनवरी को होगी स्ट्रीमिंग

ZEE5 पर यह डॉक्यू-सीरीज 9 जनवरी से हिंदी भाषा में स्ट्रीम की जाएगी. यह मेरठ के उस दिल दहला देने वाले मामले पर भी आधारित है, जिसमें मुस्कान नाम की महिला ने अपने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके अलावा राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी भी इसमें दिखाई जाएगी, जहां सोनम नाम की महिला ने हनीमून के दौरान अपने पति की सुपारी देकर उसकी जान ले ली थी.

ये भी पढे़ं- बॉर्डर 2 के सामने बड़ी मुश्किल बनी यह फिल्म! सेम डे पर टकराएगी 31 दिनों में शूट हुई मूवी

ज़रूर पढ़ें