‘…तो मैं अपने दम पर धमकी दूंगा’- सलमान खान ने रजत दलाल को विवियन को धमकाने पर लगाई फटकार

सलमान खान ने कहा, "मैं एक फोन पर निपटा दूंगा.' जो लोग अपने संपर्कों का दिखावा करते हैं, वे खुद कुछ नहीं होते. अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी है, तो मैं अपने दम पर दूंगा, न कि किसी और के नाम पर."
Salman Khan and Rajat Dalal

सलमान खान और रजत दलाल

Salman Khan: वीकेंड का वार इस बार काफी चर्चाओं में रहा. शो के होस्ट सलमान खान ने एक बार फिर अपने दमदार अंदाज में कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों का एहसास कराया. खासकर रजत दलाल को उनकी विवियन डिसूजा के साथ हुई बहस और धमकी भरे शब्दों के लिए लताड़ लगाई.

सलमान ने रजत को उनके व्यवहार को लेकर कहा कि बिग बॉस के मंच पर ऐसे व्यवहार की कोई जगह नहीं है और उन्हें अपने शब्दों और हरकतों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने रजत को करियर की सलाह देते हुए कहा कि अगर वह एंटरटेनमेंट की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी पुरानी गलतियों को पीछे छोड़ना होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

“अपने दम पर दूंगा धमकी”

सलमान खान ने रजत दलाल को उनके विवियन को धमकाने के रवैये पर सख्त फटकार लगाई. उन्होंने कहा, “रजत, तुमने विवियन को जाकर कहा कि ‘तेरा नुकसान हो जाएगा, मैं एक फोन पर निपटा दूंगा.’ जो लोग अपने संपर्कों का दिखावा करते हैं, वे खुद कुछ नहीं होते. अगर मुझे किसी को चेतावनी देनी है, तो मैं अपने दम पर दूंगा, न कि किसी और के नाम पर.” उन्होंने कहा कि उनकी आदतों में सुधार का समय है.

यह भी पढ़ें: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, धमकियों, विवादों और राजनीति का संगम

दोस्ती में धर्म का कोई काम नहीं

सलमान खान ने शो के दौरान कंटेस्टेंट्स को उनकी दोस्ती में धर्म को न लाने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पापा मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां कैथोलिक हैं. तो मैं किस जाति का हूं? हम सब इंडियन हैं, और यही हमारी सबसे बड़ी पहचान है.” सलमान के इस बयान ने शो में इंसानियत और आपसी समझ की अहमियत को उजागर किया.

ज़रूर पढ़ें