Squid Game 2 में ट्रांसजेंडर किरदार को लेकर हुआ विवाद, अब आया डायरेक्टर का बयान
Squid Game 2: नेटफ्लिक्स का सुपरहिट कोरियन शो ‘स्क्विड गेम’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी कर चुका है. इस बार भी शो की कहानी और थ्रिल ने दर्शकों को बांध रखा है. हालांकि, शो के एक खास किरदार को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. इस बार शो में एक ट्रांसजेंडर किरदार को जोड़ा गया है, जिसे लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
प्लेयर 120 एक ट्रांसजेंडर
‘स्क्विड गेम 2’ में Hyun-ju यानी प्लेयर नंबर 120 को एक ट्रांसजेंडर महिला और पूर्व स्पेशल फोर्स सोल्जर के रूप में दिखाया गया है. Hyun-ju की कहानी उसकी पहचान और जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके लिए उसे फंड्स की जरूरत है. इन फंड्स को हासिल करने के लिए वह गेम में हिस्सा लेती है.
ट्रांसजेंडर रोल में पुरुष अभिनेता
इस किरदार को 39 वर्षीय कोरियन अभिनेता Park Sung-hoon ने निभाया है. Park Sung-hoon पहले भी कई कोरियन ड्रामा में काम कर चुके हैं और नेगेटिव रोल्स के लिए मशहूर हैं. मगर विवाद इस बात को लेकर है कि एक ट्रांसजेंडर किरदार के लिए किसी ट्रांसजेंडर अभिनेता को कास्ट क्यों नहीं किया गया. कई दर्शकों और LGBTQ समुदाय से जुड़े लोगों ने इसे ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के साथ न्याय न होने की बात कही.
यह भी पढ़ें: Virat-Anushka से लेकर Deepika-Ranveer तक… 2024 में इन स्टार्स के घर गूंजी किलकारी
क्रिएटर का जवाब
‘स्क्विड गेम’ के क्रिएटर Hwang Dong-hyuk ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि ट्रांसजेंडर किरदार को कहानी में शामिल करने का उद्देश्य कोरियन समाज में इस समुदाय के लिए जागरूकता बढ़ाना था. उन्होंने ये माना कि ट्रांसजेंडर किरदार के लिए किसी ट्रांसजेंडर एक्टर को कास्ट करना उनकी प्राथमिकता थी, लेकिन कोरिया में LGBTQ समुदाय की स्थिति के कारण ऐसा करना बेहद मुश्किल था. उन्होंने कहा, “कोरियन समाज में LGBTQ समुदाय को अभी भी हाशिए पर रखा जाता है. ऐसे बहुत कम अभिनेता हैं जो सार्वजनिक रूप से ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आए हों. इसी वजह से हमने Park Sung-hoon को यह किरदार निभाने के लिए चुना.”