OTT Movies on Friday: इस शुक्रवार बनाइए अपने वीकेंड को मजेदार, देखिए यह जबरदस्त फिल्में और सीरीज

कर्मा एक क्राइम थ्रिलर के-ड्रामा सीरीज है. यह सीरीज छह लोगों के जिंदगी के इर्द -गिर्द घूमती है. यह वेब सीरीज 4 अप्रैल से नेटफ्ल‍िक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी.

OTT Movies on Friday: अगर आप घर बैठे मंनोरंजन करना चाहते हैं तो यह शुक्रवार आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इस शुक्रवार ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिससे घर बैठे आप इनका लुत्फ उठा सकते हैं. इस शुक्रवार एक्शन और थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए मजेदार ऑप्शन है.

कर्मा– कर्मा एक क्राइम थ्रिलर के-ड्रामा सीरीज है. यह सीरीज छह लोगों के जिंदगी के इर्द -गिर्द घूमती है, इसमें सस्पेंस, ट्विस्ट और इमोशंस का मिश्रण आपको देखने को मिलेगा. यह वेब सीरीज 4 अप्रैल से नेटफ्ल‍िक्‍स पर स्‍ट्रीम होगी.

अदृश्यम 2– ‘अदृश्‍यम 2: द इनविजिबल’ उन हीरोज की कहानी है, जो देश पर आने वाले किसी भी खतरे को नाकाम कर देते हैं. सीरीज के इस दूसरे सीजन में पूजा गौर एक बार फिर से दुर्गा और एजाज खान अपने रवि वर्मा के रोल में नजर आएंगे। ‘अदृश्‍यम 2: द इनविजिबल’ भी शुक्रवार, 4 अप्रैल से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्‍ट्रीम होगी.

चमक सीजन 2– चमक एक म्यूजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है. कहानी युवा रैपर काला सिंह की कहानी को आगे बढ़ाती है. सीरीज में ईशा तलवार, नवनीत निशान, मुकेश छाबड़ा और प्रिंस कंवलजीत सिंह भी हैं। यह सीरीज अगस्त 2024 की शुरुआत में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 8 महीने की देरी से शुक्रवार, 4 अप्रैल से सोनी लिव पर स्‍ट्रीम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: पंचायत सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, Amazon Prime पर इस दिन लौटेगी ‘फुलेरा एंड कंपनी’

द रियल पेन– द रियल पेन एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो दो चचेरे भाइयों के आस-पास घूमती है. दोनों अपनी दिवंगत दादी को श्रद्धांजलि देने के लिए पोलैंड की यात्रा पर साथ निकलते हैं. यह यात्रा उन्‍हें अपनी यहूदी विरासत से फिर से जोड़ती है. यह फिल्‍म गुरुवार, 3 अप्रैल को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज होगी.

टेस्ट– तमिल में बनी यह फिल्म एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है. कहानी भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेले जाने वाला एक क्रिकेट टेस्‍ट मैच है, जो फिल्म के तीनों किरदारों की जिंदगी बदलकर रख देता है. फिल्म में आर. माधवन, नयनतारा, मीरा जैस्मीन, काली वेंकट, नासर और विनय वर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्‍म शुक्रवार, 4 अप्रैल को नेटफ्ल‍िक्‍स पर रिलीज होगी.

ज़रूर पढ़ें