इस हफ्ते OTT पर होगा Entertainment का धमाका, राम चरण से लेकर इब्राहिम अली खान की फिल्में देंगी दस्तक

OTT Release: मार्च के पहले हफ्ते में भी कई फ़िल्में पाइपलाइन में लगी हुई हैं. जो दर्शकों के वीक को शानदार बना देंगी. क्योंकि कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आने वली हैं, जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था.
OTT Release

इस हफ्ते OTT पर होगा Entertainment का धमाका

OTT Release: फिल्मों के दीवाने हर हफ्ते इसी इंतजार में रहते हैं कि अब कौन सी नई फिल्म रिलीज होने वाली है. कई ऐसे लोग हैं जो इस इंतजार में रहते हैं कि वह उनके फेवरेट स्टार की फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी और वह उसे देख पाएंगे. फिल्मों के दीवानों के लिए हर हफ्ते OTT पर फिल्मे स्ट्रीम होती हैं.

मार्च के पहले हफ्ते में भी कई फ़िल्में पाइपलाइन में लगी हुई हैं. जो दर्शकों के वीक को शानदार बना देंगी. क्योंकि कुछ ऐसी फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आने वली हैं, जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. तो चलिए जानते हैं वह कौन कौन सी फ़िल्में और वेब सीरीज है जो इस हफ्ते रिलीज होंगी.

गेम चेंजर

राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ अब OTT पर स्ट्रीम होने वाली है. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई थी.मगर राम चरण के फैंस को इस फिल्म के OTT रिलीज का इंतजार है. ‘गेम चेंजर’ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में OTT पर रिलीज हो चुकी थी और अब यह फिल्म हिंदी में 7 मार्च को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है.

नादानियां

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर की फिल्‍म ‘नादानियां’ सीधे OTT पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म की कहानी दिल्ली के रईस घर की लड़की और नोएडा के मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के की है. जो दो अलग-अलग दुनिया में प्‍यार, पहचान और मॉर्डन रिश्तों की पड़ताल करती है. फिल्‍म में दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी भी हैं. ‘नादानियां’ 7 मार्च को Netflix पर रिलीज हो रही है.

थंडेल

साउथ के स्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ को सिलेमाघरों में बढ़िया प्रतिक्रिया मिली. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को खासतौर से समीक्षकों ने खूब सराहा था. यह 7 मार्च को Netflix पर आने वाली है.

दुपहिया

यह वेब सीरीज कुछ-कुछ ‘पंचायत’ जैसा है. यह आपके लिए मनोरंजन की गांरटी बन सकती है. कहानी बिहार के एक काल्‍पनिक गांव धड़कपुर की है. एक ऐसा गांव, जहां 25 साल से कोई अपराध नहीं हुआ है. इस वेब सीरीज में गजराज राव, स्पर्श श्रीवास्तव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार हैं. ‘दुपहिया’ भी 7 मार्च को OTT प्‍लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें: Mohmmad Shami के रोजा न रखने पर भड़के मौलाना, बोले- शरीयत में यह गुनाह, अल्लाह को देना होगा जवाब

रेखाचित्रम

मलयालम सिनेमा की कहानियों ने हिंदी दर्शकों को पिछले कुछ समय से अपनी ओर बांधा है. ‘रेखाचित्रम’ इसी कड़ी में एक बढ़‍िया एंकहानी के साथ OTT पर आ रही है. इसकी कहानी सर्किल इंस्पेक्टर विवेक गोपीनाथ (आसिफ अली) की है, जिसे सस्‍पेंड होने के बाद फिर बहाल किया जाता है. उसे मलक्कापारा के शांत शहर में नियुक्ती मिलती है. यह फिल्‍म 7 मार्च को OTT प्‍लेटफॉर्म Sony Liv पर स्‍ट्रीम होगी. यह हिंदी में भी रिलीज हो रही है.

ज़रूर पढ़ें